जिले की सबसे विशाल गणेश विसर्जन यात्रा आज दिखेगा मिनी मुंबई का नजारा

यह विशाल यात्रा कमालगंज से पांचाल घाट तक 10 किलोमीटर लंबी होगी. इस दौरान आसमान में उड़ते गुलाल और ड्रोन कैमरों से गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात होगी.

जिले की सबसे विशाल गणेश विसर्जन यात्रा आज दिखेगा मिनी मुंबई का नजारा
फर्रुखाबाद: जिले की सबसे विशाल गणेश महोत्सव विसर्जन यात्रा आज कमालगंज से शुरू होगी, जिसमें भव्यता और आस्था का अद्वितीय दृश्य देखने को मिलेगा. इस यात्रा में लाखों की संख्या में लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं, भाग लेते हैं. गणपति बप्पा की विदाई के इस भावुक क्षण में श्रद्धालु अपनी आंखों में आंसू और दिल में भक्ति लिए गणेश जी पर पुष्प वर्षा करते हैं और अगले वर्ष के आगमन की कामना करते हैं. यह विशाल यात्रा कमालगंज से पांचाल घाट तक 10 किलोमीटर लंबी होगी. इस दौरान आसमान में उड़ते गुलाल और ड्रोन कैमरों से गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात होगी. डीजे पर बजते भक्ति गीतों के बीच गणपति बप्पा की विदाई होगी, और चारों ओर “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे गूंजते रहेंगे. यात्रा की शुरुआत प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस में हवन-पूजन के बाद गणपति गजानन को भव्य रथ में विराजमान करने से होगी. दीप केसरी माता मंदिर से शुरू होकर यात्रा पूरे कस्बे से गुजरते हुए कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा. व्यवस्था और सुरक्षा कमालगंज गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने लोकल18 को बताया कि इस भव्य यात्रा के दौरान 200 वालंटियर तैनात किए जाएंगे. यह वालंटियर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे, जिससे सभी श्रद्धालु सही मार्गदर्शन और सुविधाएं प्राप्त कर सकें. रूट डायवर्जन विसर्जन यात्रा के दौरान बड़े वाहनों के लिए कुछ मार्ग बंद रहेंगे. यदि आप गुरसहायगंज, खुदागंज होते हुए कमालगंज से फर्रुखाबाद जाना चाहते हैं, तो यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके लिए गुरसहायगंज, छिबरामऊ होते हुए जहानगंज मार्ग का उपयोग किया जा सकता है. फर्रुखाबाद से कन्नौज जाने वाले वाहनों के लिए छिबरामऊ मार्ग सबसे सही विकल्प रहेगा. Tags: Ganesh Chaturthi, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed