मासूम छात्र क्‍लास में रह गया स्‍कूल बंद करके घर चले गए टीचर फिर जो हुआ

Barabanki Latest News : बाराबंकी जिले के रामनगर विकासखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्‍कूल से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कक्षा 2 का मासूम छात्र क्‍लास में ही रह गया और स्‍कूल टीचर ताला लगाकर अपने-अपने घर चले गए. बच्‍चा जब घर नहीं पहुंचा तो उसे तलाश करते परिजन स्‍कूल पहुंचे और उन्‍होंने ताला खुलवाकर छात्र को क्‍लास से बाहर निकाला.

मासूम छात्र क्‍लास में रह गया स्‍कूल बंद करके घर चले गए टीचर फिर जो हुआ
बाराबंकी. सरकारी अध्यापकों की कार्य शैली में सुधार को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त दिशा निर्देश दे चुके हैं उसके बावजूद सरकारी अध्यापकों के लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर सरकारी अध्यापकों के लापरवाही के चलते कक्षा दो का मासूम छात्र छुट्टी होने के बाद विद्यालय के कमरे में ही बंद रह गया और लापरवाह शिक्षक विद्यालय का ताला बंद कर अपने-अपने घरों को चले गए. कमरे में बंद छात्र घंटों तक रोता बिलखता रहा. परिजनों की सूचना के बाद काफी देर के बाद शिक्षिका विद्यालय पहुंची तब कहीं जाकर के उसने ताला खोलकर छात्र को कमरे से बाहर निकाला है. आपको बता दें या पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर द्वितीय कुरथरा से जुड़ा हुआ है. यहां पर रोज की तरह विद्यालय अपने समय पर खुला. सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का संचालन समय से हुआ लेकिन अध्यापकों के घर जाने की हड़बड़ी के चलते उन्होंने बड़ी लापरवाही कर दी. विद्यालय के कमरों में ताला लगाते समय उन्हें यह ध्यान नहीं रहा कि विद्यालय में एक छात्र कमरे के अंदर ही बैठा है. घर नहीं पहुंचा छात्र तो परेशान परिजन स्‍कूल पहुंचे, बच्‍चे के रोने की आ रही थी आवाज जल्दबाजी और लापरवाही के चलते शिक्षकों ने विद्यालय के सभी कमरों में ताला बंद किया और गेट पर ताला लगाकर अपने घरों की ओर चले गए. विद्यालय में छुट्टी होने के बाद काफी देर तक कक्षा 2 का छात्र अरहान जब अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए. अपने बच्चों का पता लगाते हुए वे स्‍कूल तक जा पहुंचे यहां एक कमरे में बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. परिजन और गांव के लोगों ने देखा कि विद्यालय के अंदर अरहान बैठा रो रहा है और गेट पर ताला लगा हुआ है. परिजनों की टीचर को दी जानकारी, फिर स्‍कूल का ताला खुला परिजनों ने आनंद फॉर्म में शिक्षकों की मामले की जानकारी दी. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचीं, शिक्षिका ने विद्यालय के गेट का ताला खोलकर छात्र को बाहर निकाला. तब कहीं जाकर के छात्र और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली. Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Hindi news, Live hindi news, Today hindi news, Up hindi news, UP news, Up news today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 21:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed