दीपू को भेज रहा हूं… MLA ने रेंजर को किया फोन फिर पहुंचा शख्स तो मिला जवाब

Barabanki News: बाराबंकी से एक हैरान करने वाली खबर है. यहां एक युवक सूखे पड़े को कटवाने का परमिट कराने के लिये पहुंचा था. इससे पहले वह विधायक के पास गया. विधायक जी ने रेंजर को फोन कर कहा कि दीपू को भेज रहा हूं...विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

दीपू को भेज रहा हूं… MLA ने रेंजर को किया फोन फिर पहुंचा शख्स तो मिला जवाब
बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी से एक हैरान करने वाली खबर है. यहां एक युवक सूखे पड़े को कटवाने का परमिट कराने के लिये पहुंचा था. इससे पहले वह विधायक के पास गया. विधायक जी ने रेंजर को फोन कर कहा कि दीपू को भेज रहा हूं. आरोप है कि जब युवक अधिकारी के पास पहुंचा तो, रेंजर ने कहा कि मैं अफसर हूं, कोई नेता तुम्हारा काम नहीं कर पाएंगे. हालांकि, मामले में अफसर का कहना है कि आवास पर खाना खाते समय वह युवक अचानक घुस आया था. खुद को विधायक जी का आदमी बता रहा था. मामला फतेहपुर थाना इलाके के ग्राम असोहना से का है. असोहना के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता दीपू वर्मा अपने चाचा शत्रोहन के गांव वाजिदपुर में लगे एक सूखे आम के पेड़ को कटाने के लिए अनुमति की आवश्यकता थी. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों दीपू वर्मा भाजपा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा के पास पहुंचे. विधायक ने फोन पर रेंजर से बात की और कहा कि में दीपू को भेज रहा हूं. इसका परमिट बनाने की कार्रवाई कर दें. जिसके बाद दीपू वन विभाग के फतेहपुर कार्यालय पहुंच गया. यह भी पढ़ेंः Ayodhya News: अयोध्या रेप केस में ताबड़तोड़ एक्शन में योगी सरकार, इस पुलिसवाले पर गिरी गाज, जानें अब तक क्या-क्या हुआ दीपू का आरोप है कि जब वह कार्यालय पहुंचा, तो रेंजर फतेहपुर प्रमोद कुमार नशे में धुत्त थे. रेंजर ने उनसे कहा कि खर्चा लिये बगैर कैसे चले आये हो. जिसके बाद रेंजर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देना शुरू कर दिया. यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक तक को भी चैलेन्ज कर दिया कि वह तुम्हारा काम नहीं करा पायेंगे, क्योंकि अफसर मैं हूं. यह पूरी बात दीपू ने विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा को बताई. विधायक ने तत्काल प्रभारी जिलाधिकारी (सीडीओ), एडीएम, एसडीएम और डीएफओ को रेन्जर प्रमोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिये फोन करके सूचित किया. इसके अलावा विधायक ने एक पत्र जिलाधिकारी को भेजकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रेंजर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है. विधायक साकेंन्द्र प्रताप वर्मा के मुताबिक उन्होंने मुख्यमंत्री तक को चैलेंज देने वाले रेंजर फतेहपुर प्रमोद कुमार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने को लेकर पत्र लिखा है. रेंजर फतेहपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि आवास पर खाना खाते समय एक शख्स घुस आए. जब उनको इस पर टोका, तो उन्होंने मुझे बताया कि मैं विधायक जी का आदमी हूं. जिस पर मैंने उनसे कहा कि विधायक जी के आदमी हैं, ठीक है, लेकिन इस तरह से किसी के घर में घुसना गलत है. बस इसी बात को उन्होंने बढ़ा चढ़ाकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया है. उन्होंने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वह निराधार हैं. डीएफओ आकाशदीप बधावन ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने के लिये वह सक्षम अधिकारी नहीं हैं. उन्होंने इस मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सारे साक्ष्य और विधायक का पत्र लगाकर मुख्यालय भेज दिया है. साथ ही कार्रवाई के लिये भी लिख दिया है. मेरे स्तर से जो भी कार्रवाई की जा सकती थी, वह की जा चुकी है. रेंजर फतेहपुर प्रमोद कुमार से दो बार स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है. जिसका जवाब प्रतीक्षित है. Tags: Barabanki News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 14:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed