आधी रात गायब हुआ 3 साल का बेटा ढूंढती रही मां थाने पहुंचते ही मिला

UP News: बदायूं में मां के पास सो रहे बच्चे का अपहरण हो गया. परिवार पूरी रात बच्चे को यहां-वहां ढूंढता रहा. लेकिन बच्चा नहीं मिला. जब सुबह थाने पहुंचे तो बच्चा सकुशल बरामद हुआ.

आधी रात गायब हुआ 3 साल का बेटा ढूंढती रही मां थाने पहुंचते ही मिला
बदायूंः यूपी के बदायूं से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक 3 साल का बच्चा अपनी मां के साथ सोया था. अचानक आधी रात मां की नींद खुली तो बच्चा उसके पास से गायब था. चीख पुकार मच गई. बच्चे को परिवार ने आस-पास सहित पूरे गांव में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. सुबह जब पास के थाने पहुंचे तो बच्चे को देख परिवार के खुशी के आंसू छलक गए. पुलिस ने बच्चा परिवार को सौंप दिया. बदायूं के थाना उसहैत के गांव दलेलनगर में शनिवार रात घर में मां के साथ सो रहे 3 साल के बच्चे का अपहरण हो गया. रात 12 बजे महिला की आंख खुली तो बच्चे को न देख वह घबरा गई. रात में ही स्वजन और पड़ोसियों ने बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. परिजन जब ढूंढ़ते-ढूंढ़ते थक गए तो कुछ समय बाद पड़ोसी गांव पहुंचे. वहां के लोगों ने बताया कि बच्चा उसावां थाने पर पहुंच गया है. बच्चे के घरवाले थाने पहुंचे. वहां बच्चे को सकुशल पाकर मां-पिता का चेहरा खिल गया. यह भी पढ़ेंः UP में 69000 शिक्षक भर्ती केस में नई लिस्ट पर ‘सुप्रीम’ रोक, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- हाईकोर्ट का आदेश… मामला उसहैत थाना इलाके के गांव गिलटैया का है. जहां बीती रात करीब 2 बजे गांव के ही संजीव पुत्र नौरंग अपने खेत से रखवाली कर लौट रहे थे कि रास्ते में सुनसान जगह पर 3 साल का बालक आदर्श डर-डरकर रो रहा था. संजीव के पूछने पर बालक कुछ नहीं बोला. बच्चे की हालत देखकर संजीव ने पुलिस को सूचना दी. बच्चे को अपने घर रोक लिया. सूचना के कई घंटों के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. देर से पहुंची पुलिस को देखकर लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिला. आरोप है थाना पुलिस के देर से पहुंचने की शिकायत एसएसपी और क्षेत्राधिकारी से की गई. शिकायत के कुछ देर बाद हरकत में आई थाना पुलिस ने बच्चे को संजीव से अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की. बच्चे के उसके परिवार वालों को सौंप दिया. मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. उधर, उसहैत थाना इलाके के गांव दलेलनगर निवासी बच्चे के परिजन मां संतोषी देवी और पिता नरेंद्र ने बताया कि हम और हमारी पत्नी बच्चे को लेकर अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे. अचानक आंख खुली तो बच्चा पास में नहीं था. कोई बच्चे को ले गया. तलाश के बाद पड़ोसी गांव के ग्रमीणों की मदद से बच्चा मिला, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बच्चे को ले जाने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ना ही अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कोई अभियोग पंजीकृत किया न ही जांच की. Tags: Badaun news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed