यहां कीचड़ और दलदल वाले सड़क पर चलने को मजबूर हैं लोग कई हो चुके हैं घायल
यहां कीचड़ और दलदल वाले सड़क पर चलने को मजबूर हैं लोग कई हो चुके हैं घायल
Chitrakoot News: यहां आज भी लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाई. बरसात के समय गांव का आलम यह रहता है कि कच्ची सड़कों में पानी भरने के साथ साथ लोगों के घरों तक पानी पहुंच जाता है....
रिपोर्ट- विकाश कुमार
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में वैसे तो एक से बड़े एक एक्सप्रेस और हाइवे हैं और बड़ी-बड़ी बिल्डिोंगों वाले शहर हैं. ऐसे प्रदेश में आज भी दौर में भी कई इलाके ऐसे जहां लोग नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं. उन्हीं में से एक है चित्रकूट जिले का पाठा क्षेत्र. यह इलाका आज भी बहुत पिछड़ा क्षेत्र है. यहां के कई गांव के लोगों को पक्की सड़कें आज तक नसीब नही हुईं. ऐसी ऐसी सड़कें हैं जो सालभर गंदे पानी और कीचड़ से भरी रहती हैं. लोग उसी कीचड़ और दलदल भरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं. इस कीचड़ में कई बार पैर फिसलने और बाइक स्लिप होने से लोग गिरकर चोट खा जाते हैं.
कीचड़ भरे रास्ते से निकल रहे लोग
हम बात कर रहे हैं चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ददरी माफी गांव की. यहां आज भी लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाई. बरसात के समय गांव का आलम यह रहता है कि कच्ची सड़कों में पानी भरने के साथ साथ लोगों के घरों तक पानी पहुंच जाता है. आज भी गांव के ग्रामीण मजबूरी में दलदल भरे रास्ते से निकलकर आवागमन करते हैं. कई बुजुर्ग दलदल में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन, आज तक गांव में पक्की सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया है.
गांव के लोगों का प्रधान और सचिव पर आरोप
गांव के ग्रामीणों ने लोकल 18 को बताया कि गांव में पक्की सड़क न होने कारण बरसात के समय में पूरे गांव में कीचड़ भरा जाता है. लोग इस दलदल और गंदगी भरे रोड से निकलने को मजबूर होते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कई बार गांव के प्रधान और सचिव से इसकी शिकायत की और रोड बनवाने का आग्रह भी किया लेकिन गांव के प्रधान के द्वारा अब तक गांव में रोड नहीं बनवाई गई.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 21:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed