बरसात में किसान करें इस पौधे की खेती छप्परफाड़ होगी कमाई बन जाएंगे मालामाल
बरसात में किसान करें इस पौधे की खेती छप्परफाड़ होगी कमाई बन जाएंगे मालामाल
रायबरेली के कृषि विशेषज्ञ शिव शंकर वर्मा बताते हैं कि शतावरी पौधा औषधीय पौधा माना जाता है. इसकी खेती करके किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एक एकड़ में 80 हजार से 1 लाख रुपए तक लागत आती है. तो वहीं एक एकड़ में इससे 5 लाख रुपए तक आसानी से कमाई हो जाती है.
झांसी. भारत में उद्योग और स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में भी स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए प्रावधान किए गए हैं. झांसी में भी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राइज इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है. इस इंक्यूबेशन सेंटर में 40 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं. यहां उन्हें सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है.
राइज इंक्यूबेशन सेंटर में अब स्कूली बच्चों को भी जगह देने की योजना बनाई जा रही है. लिटिल सीईओ नाम की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के तहत क्लास 6 से 10 वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले छात्रों के बीच प्रतियोगिता करवाई जाएगी. इनक्यूबेशन सेंटर की टीम बच्चों के स्टार्टअप आइडिया को समझेगी. हर स्कूल से चयनित छात्रों के बीच एक प्रतियोगिता कराई जाएगी. इनमें से जो टॉप 3 स्टार्टअप होंगे उन्हें इंक्यूबेशन सेंटर में जगह दी जाएगी.
इनक्यूबेशन सेंटर देगा ट्रेनिंग
इनक्यूबेशन सेंटर के मैनेजर अंकित रजक ने बताया कि युवाओं के बीच नई खोज और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. स्कूली बच्चों के अंदर बचपन से ही बिजनेस और स्टार्टअप के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के बाद झांसी को 3 नए लिटिल सीईओ मिलेंगे. इन बच्चों को ट्रेनिंग देने का काम इनक्यूबेशन सेंटर करेगा.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed