उधर शेख हसीना को मौत की सजा इधर अचानक भारत आ धमके बांग्लादेशी NSA क्या मकसद

Bangladesh News: बांग्लादेश में हलचल बढ़ गई है. बांग्लादेश में एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. वजह है शेख हसीना को मिली मौत की सजा. जी हां, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने मौत की सजा दी है. इस बीच बांग्लादेश के NSA खालिलुर रहमान तय समय से पहले भारत पहुंचे हैं. वह गुरुवार को अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे.

उधर शेख हसीना को मौत की सजा इधर अचानक भारत आ धमके बांग्लादेशी NSA क्या मकसद