पुलिसकर्मियों के शवों में बम प्लांट कर देता था यह कुख्यात चार नक्सली गिरफ्तार

Jharkhand Naxal News: रांची के खलारी थाना क्षेत्र में माओवादी संगठन को मजबूत करने और लेवी वसूली के जरिए आतंक फैलाने की साजिश रच रहे सब्जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत चार नक्सलियों को झारखंड ATS और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. योगेंद्र वही नक्सली है जो लातेहार के गारु में पुलिसकर्मियों के शव में बम प्लांट करने वाली टीम का हिस्सा था.

पुलिसकर्मियों के शवों में बम प्लांट कर देता था यह कुख्यात चार नक्सली गिरफ्तार