इस कॉलेज की छात्राएं आखिर क्यों बेहोश होकर लौट जाती हैं घर वजह कर देगी हैरान
इस कॉलेज की छात्राएं आखिर क्यों बेहोश होकर लौट जाती हैं घर वजह कर देगी हैरान
Ballia News: कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम कुमारी ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की गई है. लेकिन आज भी कूड़ा कॉलेज के मुख्य गेट के पास गिराया जाता है. इसकी बदबू के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. आज दो छात्राएं बेहोश हो गई, जिनके परिजनों को बुलाकर घर वापस लौटाना पड़ा. कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य भी बाधित होता है.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जनपद बलिया इन दिनों नगर पालिका के दुर्व्यवस्था का दंश झेल रहा है. करोड़ों रुपए लगाकर बरसात के मौसम में संचारी रोग जैसे तमाम अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि लोग बीमार न पड़े. लेकिन, बलिया शहर की ये मुख्य सड़क की तस्वीर हर किसी को हैरान कर दे रही है. यहां तक की पास में मौजूद इंटर कॉलेज की छात्राएं भी प्रतिदिन बीमार होकर घर लौटने पर मजबूर हैं. शहर के गुलाब देवी मुख्य मार्ग पर गुलाब देवी इंटर कॉलेज के सामने नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा कई वर्षों से कूड़ा गिराए जाने को लेकर न केवल आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बल्कि, गुलाब देवी इंटर कॉलेज की छात्राएं भी पठन-पाठन छोड़कर सड़क पर उतरने को मजबूर हुई हैं.
यह तस्वीर गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज बलिया के मुख्य गेट की है, जहां छात्राओं के द्वारा नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि यहां कूड़े का अंबार लगने से न पठन-पाठन ठीक से हो पाता हैं. और न ही लंच के दौरान हम कुछ खा पाते हैं. मजबूरन लंच का टिफिन घर लेकर जाना पड़ता है.
कई बार नगर पालिका से शिकायत
कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम कुमारी ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की गई है. लेकिन आज भी कूड़ा कॉलेज के मुख्य गेट के पास गिराया जाता है. इसकी बदबू के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. आज दो छात्राएं बेहोश हो गई, जिनके परिजनों को बुलाकर घर वापस लौटाना पड़ा. कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य भी बाधित होता है.
प्रदर्शन के बाद EO ने उठाया बड़ा कदम
छात्राओं के द्वारा सड़क पर उतरने के बाद मौके पर पहुंचे नगर पालिका के ईओ सुभाष कुमार ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए विद्यालय प्रशासन को आश्वासन दिया कि आज के बाद यहां कूड़ा डंपिंग नहीं किया जाएगा. महावीर घाट का डंपिंग पॉइंट बंद कर दिया गया है. अब ये पूरा प्लांट बसंतपुर जा रहा है. ऐसा ही हाल नगर के कई सार्वजनिक स्थानों का भी है, जहां नगर पालिका के द्वारा कूड़ा डंपिंग किया जाता है. आज तक नगर पालिका पालिका निस्तारण का सुदृढ़ व्यवस्था करने में कामयाब नहीं हो पाया. इसका दंश सालों से शहर के लोग झेलने को मजबूर है.
Tags: Ballia news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed