मई की इस तारीख से शुरू हुआ था त्रेतायुग जानें इस महीने कौन-कौन से हैं त्योहार

May Festival List 2024: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि मई महीने की शुरुआत हिंदी पंचांग की अष्टमी तिथि से हो रहा है. 1 मई को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है, जिसे कालाष्टमी के नाम से जाना जाता है. लेकिन इस महीने में सबसे महत्वपूर्ण दिन अक्षय तृतीया का है.

मई की इस तारीख से शुरू हुआ था त्रेतायुग जानें इस महीने कौन-कौन से हैं त्योहार
वाराणसी: साल का पांचवा महीना मई शुरू होने वाला है. पर्व और त्योहार के लिहाज से यह महीना बेहद खास है. अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, शंकराचार्य जयंती, गंगा सप्तमी, मोहिनी एकादशी, वैशाख पूर्णिमा जैसे कई अहम पर्व और त्योहार इस महीने में पड़ रहे है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि मई महीने की शुरुआत हिंदी पंचांग की अष्टमी तिथि से हो रहा है. 1 मई को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है, जिसे कालाष्टमी के नाम से जाना जाता है. लेकिन इस महीने में सबसे महत्वपूर्ण दिन अक्षय तृतीया का है. अक्षय तृतीया है प्रमुख त्योहार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन परशुराम और हयग्रीव जयंती भी मनाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन से ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी. शास्त्रों में इस तिथि को देव तिथि और ईश्वरीय तिथि मानते है. धार्मिक मान्यता है कि इन दिन किए गए सभी कामों का अक्षय फल मिलता है. आइये जानते हैं इस महीने में कौन से प्रमुख व्रत त्योहार किस तारीख को हैं. 1 मई 2024: मासिक कालाष्टमी 4 मई 2024: वरुथिनी एकादशी व्रत और वल्लभाचार्य जयंती 6 मई 2024: मासिक शिवरात्रि 8 मई 2024: वैशाख पूर्णिमा 10 मई 2024: अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, हयग्रीव जयंती,रोहिणी व्रत 11 मई 2024:विनायक चतुर्थी व्रत 12 मई 2024: शंकराचार्य जयंती,रामानुजन जयंती,सूरदास जयंती 14 मई 2024: गंगा सप्तमी,वृषभ संक्रांति 16 मई 2024: सीता नवमी 19 मई 2024: मोहिनी एकादशी व्रत 21 मई 2024: नरसिंह जयंती 23 मई 2024: वैशाख पूर्णिमा,बुद्ध पूर्णिमा 26 मई 2024: संकष्टी चतुर्थी व्रत . Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 16:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ेंDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed