दिव्यांगों के लिए यहां लग रहा बेहद खास शिविर मिलेंगे यह लाभ जानिए डिटेल

इस शिविर में आवदेन करने के लिए 40% दिव्यांगता, CMO द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 और शहरी क्षेत्र के लिए 56460 से अधिक नही होनी चाहिए.

दिव्यांगों के लिए यहां लग रहा बेहद खास शिविर मिलेंगे यह लाभ जानिए डिटेल
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: हर दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके इसके लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के तहत दिव्यांगो को आवश्यकतानुसार फ्री में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण और प्रमाण-पत्र जैसे अनेकों सुविधा के उद्देश्य से सभी विकासखंडों में प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक अलग-अलग दिन शिविर का आयोजन किया गया है. प्रवीण कुमार लक्षकार बलिया DM ने बताया कि यह खास शिविर दिव्यांगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इसमें अनेकों सुविधा दिव्यांगों को देने हेतु आवेदन भी प्रेषित किया जाएंगे जैसे – कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, काक्लियर इंप्लांट/शल्य चिकित्सा,AES/JE (संचारी रोग), दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठ अवस्था पेंशन, दुकान संचालक योजना, समेकित विद्यालय के लिए कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों का चयन भी किया जाएगा. ये हैं विकास खंडों का तिथिवार शिविर का डिटेल… बलिया जिले के विकास खंड रसड़ा में 29 जुलाई को, चिलकहर में 30 जुलाई को, नगरा में 31 जुलाई को, बैरिया में 01 अगस्त को, मुरलीछपरा में 02 अगस्त को, बेरुआरबारी में 03 अगस्त को, रेवती में 05 अगस्त को, मनियर में 06 अगस्त को, बांसडीह में 07 अगस्त को, सीयर में 08 अगस्त को, पन्दह में 09 अगस्त को, बेलहरी में 12 अगस्त को, दुबहड़ में 13 अगस्त को, नवानगर में 14 अगस्त को, गड़वार में 16 अगस्त को, साेहाव में 17 अगस्त को एवं हनुमानगंज में 20 अगस्त को इस विशेष शिविर का आयोजन होगा. ये हैं जरूरी नियम… इस शिविर में आवदेन करने के लिए 40% दिव्यांगता, CMO द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 और शहरी क्षेत्र के लिए 56460 से अधिक नही होनी चाहिए. आधार कार्ड की फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज का नवीन फोटोग्राफ साथ में लेकर जाना होगा. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 13:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed