अब यूनाइटेड नेशन के एक्सपर्ट दूर करेंगे किसानों की समस्याएं जानें कैसे
अब यूनाइटेड नेशन के एक्सपर्ट दूर करेंगे किसानों की समस्याएं जानें कैसे
उत्तर प्रदेश को देश की कृषि का पावर हाउस कहा जाता है. सबसे अधिक प्रोडक्शन खेती के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से होता है, जिस वजह से हमेशा यहां पर खेती को लेकर सरकार भी काम करती रहती है.
कानपुर. देश में किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा हुआ है, जिसके लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही कृषि विश्वविद्यालय भी इसके लिए अपने विशेषज्ञों के साथ मिलकर किसानों को जागरुक कर रहे हैं अब इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनिडो के एक्सपर्ट कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के एक्सपेल्टन के साथ मिलकर किसानों को नई तकनीकियों के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही किस प्रकार से इस जलवायु परिवर्तन में भी खेती की जा सके, जिससे खेती पर असर न पड़े, इसको लेकर भी किसानों को शिक्षित करेंगे. इतना ही नहीं, इसमें आने वाले खर्च का वहन भी संयुक्त राष्ट्र संघ का यह संगठन करेगा, इसके लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय एवं यूनिडो के साथ करार किया गया है.
उत्तर प्रदेश को देश की कृषि का पावर हाउस कहा जाता है. सबसे अधिक प्रोडक्शन खेती के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से होता है, जिस वजह से हमेशा यहां पर खेती को लेकर सरकार भी काम करती रहती है. इसके साथ ही कई वैश्विक संगठन भी इसके लिए काम करते हैं. वहीं अब जिस प्रकार से किसानों के सामने कृषि से संबंधित कई समस्याएं सामने आती हैं, जिसमें अचानक होने वाला जलवायु परिवर्तन मौसम की मार तरह-तरह के कीटों की समस्या, बीमारियों की समस्या इन सब को दूर करने के लिए अब कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के साथ यूनिडो की एक्सपर्ट की टीम भी उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे गांवों में जाकर किसानों से सीधा संवाद करेगी और उनको नई तकनीकियों के बारे में भी बताएगी, जिससे वह इस्तेमाल करके अपने खेतों पर अच्छा प्रोडक्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही कृषि से जुड़ी हर समस्या का निदान करने में भी वह किसने की मदद करेंगे, इस पूरी कवायद में हिंदुस्तान इंसेंटिसाइड लिमिटेड व कानपुर का चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे.
पहले चरण में यहां से होगी शुरुआत
आपको बता दें कि कानपुर का चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 22 जिलों में फैला हुआ है, इसलिए अभी पहले चरण में इन्हीं 22 जिलों से इसकी शुरुआत होने जा रही है. इसमें इन जिलों से जुड़े हुए किसानों के साथ यह विशेषज्ञ संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे. जिसके बाद उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे, उनकी मदद करेंगे. इसके साथ ही उनको कृषि की नई नई तकनीकियों के बारे में बताएंगे कि किस तरीके से वह इन तकनीकियों के इस्तेमाल से खेती के क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं.
इन मुद्दों पर किसानों से विशेष संवाद
ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने और नेचुरल फार्मिंग को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा. क्षेत्रीय समस्याओं, मौसम की मार, जलवायु परिवर्तन, कीड़ों की समस्या, बीमारियों की समस्या, इन सबके बारे में पता लगाया जाएगा और उनके निदान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. मौसम के अनुसार किस तरीके से फसल करें, जिससे फसलें अच्छी हों और अचानक मौसम के बदलाव से फसलों पर असर ना पड़े, नई प्रजातियों को विकसित करने के लिए किसान कैसे काम करें ,नई तकनीकियों को कैसे अमल पर लाएं, इसपर काम किया जाएगा.
Tags: Indian Farmers, Kanpur news, Local18, United Nation, UP newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 13:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed