फ्री में करें UPSC की कोचिंग नहीं लगेगा 1 भी रुपया बस पास कर लें यह टेस्ट
फ्री में करें UPSC की कोचिंग नहीं लगेगा 1 भी रुपया बस पास कर लें यह टेस्ट
JMI UPSC Coaching 2024 Exam Pattern: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम्स में शामिल है. लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी कोचिंग के जरिए इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया में यूपीएससी कोचिंग मुफ्त में होती है. इसके लिए एक एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है.
नई दिल्ली (JMI UPSC Coaching 2024 Exam Pattern). दिल्ली को यूपीएससी कोचिंग का हब माना जाता है. हर साल लाखों युवा यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी के लिए यूपीएससी कोचिंग में मोटी फीस जमा करते हैं. लेकिन दिल्ली में ही एक ऐसी कोचिंग भी हैं, जहां फ्री में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है. हम बात कर रहे हैं जामिया मिलिया इस्लामिया की. यहां निशुल्क कोचिंग के जरिए आप देश की टॉप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
2023 में जामिया मिलिया इस्लामिया के 71 स्टूडेंट्स ने यूपीएससी इंटरव्यू दिया था. उनमें से 31 ने सफल होकर सरकारी अफसर बनने का सपना साकार किया (UPSC CSE Result 2023). जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री यूपीएससी कोचिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है (UPSC Free Coaching). 29 जून, 2024 को 2 पालियों में जामिया की मुफ्त आवासीय कोचिंग में दाखिले के लिए जेएमआई आरसीए परीक्षा होगी.
UPSC Free Coaching Test: एंट्रेंस टेस्ट के लिए कितने घंटे मिलेंगे?
यह एंट्रेंस टेस्ट 3 घंटों का होगा. जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री यूपीएससी कोचिंग के एंट्रेंस टेस्ट में कुल 2 पेपर रहेंगे. पेपर 1 में 100 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल 1 अंक का होगा. बता दें कि पेपर 1 को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे और पेपर 2 को सॉल्व करने के लिए सिर्फ 1 घंटा दिया जाएगा. पेपर-2 कुल 60 मार्क्स का होगा. पेपर 2 में उम्मीदवार को निबंध लिखना होगा. बता दें कि अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए एक्सट्रा टाइम नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढे़ं- 6 महीने में 4 पेपर लीक, 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स, अब कब होगी परीक्षा
UPSC Interview: इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा एडमिशन
आरसीए-जेएमआई प्रवेश परीक्षा के पेपर 1 में मिले अंकों के आधार पर टॉप 900 स्टूडेंट्स के पेपर 2 का मूल्यांकन किया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए बुलाया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी फ्री कोचिंग का इंटरव्यू 40 अंकों का होगा. यह ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. जामिया यूपीएससी फ्री कोचिंग के सेंटर्स दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु और केरल में बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा केंद्र में इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, नोट करें जरूरी जानकारी
Tags: Coaching class, Jamia University, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 11:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed