टाउनशिप में बना करोड़ों का क्लब हुआ खंडहर में तब्दील लोग हुए परेशान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा टाउनशिप में 10 सालों से बन रहा क्लब खंडहर में तब्दील हो गया. आपको बता दे यहां पर 1400 बायर्स ने अपना प्लाट खरीदा था. बिल्डर ने बड़े-बड़े सपने दिखाए थे.

टाउनशिप में बना करोड़ों का क्लब हुआ खंडहर में तब्दील लोग हुए परेशान
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा टाउनशिप में 10 सालों से बन रहा क्लब खंडहर में तब्दील हो गया. 1400 बायर्स ने यहां प्लाट खरीदा था. बिल्डर ने बड़े-बड़े सपने दिखाए कि यहां पर क्लब है. स्विमिंग पूल होगा. पार्क होगा. स्कूल होगा …बड़ी-बड़ी सुविधाओं के बारे में बताया. लेकिन ग्रउंड पर कोई सुविधा नहीं मिली. बायर्स ने सुनाई आपबीती पिछले 10 सालों से बन रहा क्लब अभी तक नहीं बन पाया है. बायर्स ने बताया बिल्डर ने बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. उन्हीं बातों में आ कर उन्होंने प्लाट खरीद लिया. अब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. इसको लेकर लोकल 18 की टीम ने लोगों से बातचीत की. टाउनशिप में अपना प्लाट खरीद चुके तरुण शर्मा ने बताया 2010 से लेकर ये क्लब ऐसे ही बनता चला आ रहा है. पिछले 5 सालों से यहां पर कोई काम नहीं हुआ. क्लब पूरी तरह से जर्जर होता जा रहा है. हमें बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे कि टाउनशिप में हम घर खरीदेंगे उसके बाद हमें हर तरीके की सुविधा मिल जाएगी. लोग बिजली-पानी की झेल रहे हैं दिक्कत उन्होंने कहा सुविधाओं को छोड़िए यहां मूलभूत चीजें तक उपलब्ध नहीं हैं. जब यहां पर बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं थी तो अथॉरिटी ने यहां पर रजिस्ट्री करने के लिए कैसे प्रक्रिया आगे बढ़ा दी. अगर बढ़ाई भी तो अथॉरिटी की जिम्मेदारी बनती थी यहां पर बार्यस के लिए पानी और लाइट की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराती. जिससे हम घर बनाकर यहां रह पाते. क्लब को लेकर नहीं है कोई एक्शन टाउनशिप के रहने वाले के एन गुप्ता ने बताया कि हम लोगों ने बड़े-बड़े सपने देखे थे. सोचा था कि टाउनशिप जाएंगे हर तरीके की सुविधा मिलेगी. बच्चों के लिए खेलने का पार्क मिलेगा. बच्चों के लिए एक अच्छा स्कूल मिलेगा. एक अच्छा सा क्लब मिलेगा. जहां पर पार्टी कर सकेंगे, एक अच्छा सा जिम सेंटर मिलेगा. लेकिन यहां पर कुछ नहीं मिला सिर्फ धोखा मिला है. गीतम सिंह ने बताया 14 साल पहले हमने प्लाट बुक करवाया था. बिल्डर को पूरा पैसा दे दिया. लेकिन घर नहीं बना पा रहे हैं. अब किराए के घर में रहने को मजबूर है. अभी तक रजिस्ट्री तक नहीं हुई है. दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. Tags: Greater noida news, Local18, PropertyFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 18:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed