गन्ने के खेत में खड़े थे युवक अचानक आई सरसराहट की आवाज फिर दिखी खौफनाक आंखें!
गन्ने के खेत में खड़े थे युवक अचानक आई सरसराहट की आवाज फिर दिखी खौफनाक आंखें!
Bharaich News: बहराइच के धनावा गांव के कुछ युवकों ने दावा किया है कि आदमखोर भेड़ियों की एंट्री उनके गांव में भी हो चुकी है. उन्होंने गन्ने के खेतों में भेड़ियों को भागते हुए देखा है.
बहराइच: आदमखोर भेड़ियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बहराइच में इन भेड़ियों ने अभी तक कई लोगों को अपना शिकार बना लिया है. बच्चों के लिए ये भेड़िये यमराज का दूसरा रुप बन चुके हैं. कई गांवों में प्रशासन ने गश्ती दल को तैनात कर दिया है. ये टीम गांव में भेड़ियों के ऊपर नजर रख रही है. कई जगहों पर निगरानी के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है. इस बीच अब एक नए गांव में भी भेड़ियों को देखे जाने की बात कही जा रही है.
बहराइच के धनावा गांव में कुछ युवकों ने दावा किया कि उन्होंने भेड़ियों को गन्ने के खेत में जाते देखा है. युवकों ने बताया कि वो खेत के पास ही खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. तभी उन्हें गन्नों की फसल के बीच सरसराहट की आवाज आई. तभी उनकी नजर इन आदमखोर भेड़ियों पर पड़ी. लेकिन वो लोग समूह में खड़े थे. इस कारण से भेड़ियों ने उनपर अटैक नहीं किया बल्कि खेतों के अंदर जा कर छिप गए. अब गांव वालों ने प्रशासन से प्रोटेक्शन की मांग की है.
जंगल की तरह जा भागे
धनावा गांव के युवकों का दावा है कि उन्होंने गन्ने के खेतों में आदमखोर भेड़ियों को देखा है. उन्होने बताया कि वो इन भेड़ियों से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थे. लेकिन एक ही जगह पर कई युवक खड़े थे. इस कारण भेड़िये ने उनपर अटैक नहीं किया. खेत से होते हुए ये भेड़िये जंगल की तरफ जा भागे.
पकड़ने में जुटी टीम
बहराइच जिले के कई ऐसे गांव हैं, जहां इस समय इन आदमखोर भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. ये भेड़िये अकेले लोगों को देखकर अपना शिकार बनाते हैं. खासकर छोटे बच्चे इनके शिकार की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल हैं. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वो बाहर ग्रुप में ही निकलें. इसके अलावा रात के समय अगर जरुरी ना हो तो घर के अंदर ही रहे. अब धनावा गांव के युवकों के दावे के बाद प्रशासन इन आदमखोर भेड़ियों के बढ़ते इलाके से चिंतित हो गई है.
Tags: Shocking newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 14:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed