अयोध्या में इस बार बेहद खास होगा दीपोत्सव अद्भुत दिखेगा नजारा जानिए प्लान

इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव होगा, जिसको भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

अयोध्या में इस बार बेहद खास होगा दीपोत्सव अद्भुत दिखेगा नजारा जानिए प्लान
अयोध्या : प्रभु राम की नगरी अयोध्या में जहां पूरे देश ने 22 जनवरी को बालक राम की प्राण प्रतिष्ठा देखी, तो वहीं बालक राम के विराजमान होने के बाद पहला दीपोत्सव भी दुनिया निहारती रहेगी. ऐसा अद्भुत और अलौकिक दीपोत्सव अयोध्या में पहली बार होगा, जिसकी छटा देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध नजर आएगा. अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है. 500 वर्षों के पराभव काल को पीछे छोड़ अब प्रभु राम की नगरी अयोध्या त्रेता युगीन वैभव की तरफ अग्रसर भी हो रही है. प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहला श्री राम जन्मोत्सव ने पूरे देश दुनिया के करोड़ों भक्तों में अपार हर्ष का संचार किया. ऐसा ही कुछ नजारा अब जल्द ही दीपोत्सव के जरिए देखने को मिलेगा. इस वर्ष दीपोत्सव का कार्यक्रम 28 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच होने वाला है. इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह पहला दीपोत्सव होगा, जिसको भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस वर्ष दीपोत्सव में सिर्फ राम की पैड़ी ही नहीं, बल्कि नया घाट समेत अयोध्या के विभिन्न घाटों को 25 लाख से ज्यादा दीयों से सजाया जाएगा. चार दिनों तक चलने वाले इस दीपोत्सव कार्यक्रम में रोशनी इस कदर आकर्षण का केंद्र होगी, जो अयोध्या धाम को वास्तविक अलौकिक अनुभव प्रदान करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान अयोध्या को इंटेलिजेंट डाइनेमिक कलर चेंजिंग एलईडी डेकोरेटिव पैनल्स व मल्टी मीडिया प्रोजेक्शंस समेत विभिन्न प्रकार की आधुनिक लाइटिंग से जगमग किया जाएगा. राम की पैड़ी के आलावा अयोध्या के विभिन्न स्थानों को भी जगमग  किया जाएगा. नया घाट समेत राम की पैड़ी पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे, जिन्हें थीमैटिक लाइटेड आर्क पिलर्स से युक्त किया जाएगा .अयोध्या शहर के भक्ति पथ समेत विभिन्न मुख्य पथों को आकर्षक रोशनी व पुष्प सज्जा से युक्त किया जाएगा, इसके साथ ही अयोध्या से गोंडा की ओर जाने वाले मार्ग पर गोंडा ब्रिज व अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर बस्ती ब्रिज को आकर्षक रोशनी सज्जा से युक्त किया जाएगा. पूरा अयोध्या धाम ही विभिन्न प्रकार की लाइटिंग से जममगा उठेगा और सभी प्रमुख मंदिरों का विशेष रूप से आर्टिस्टिक डेकोरेशन होगा, जिसमें रोशनी सज्जा प्रमुख रहेगी. हालांकि आपको बताते चलें कि 28 से 31 अक्टूबर के बीच अयोध्या में इस वर्ष होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न शिफ्ट में इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा और मुख्य कार्यक्रम की समयावधि 45 मिनट की रहेगी. इस दौरान कुल मिलाकर 100 से ज्यादा कलाकार राम की पैड़ी व अन्य कार्यक्रम स्थलों पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे, इनमें प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का मंचन मुख्य रहेगा. इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम की शोभा भव्य लेजर शो, मल्टी मीडिया प्रोजेक्शन और आर्टिस्टिकली कोरियोग्राफ्ड फायरक्रैकर शो होगा, जो कि पर्यावरण को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं पहुंचाएंगे और अयोध्या के आकाश को विभिन्न प्रकार की रोशनी से सराबोर कर देगा. कोरियोग्राफ्ड ग्रीन एरियल फायरक्रैकर शो को 10 मिनट से ज्यादा अवधि के लिए संचालित किया जाएगा. Tags: Ayodhya Deepotsav, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 11:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed