किसान अब लाखों की कमाई का बना सकते हैं आसान रास्ता FFDC की नई पहल से मिल रहा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के किसान एक खास फसल उगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. फिलहाल, इस फसल की पैदावार कम होने के कारण इसे विदेशों से मंगवाया जाता है लेकिन एफएफडीसी के वैज्ञानिकों ने अब इस पौधे को तैयार कर लिया है, जिससे कन्नौज के किसान अपने खेतों में इसे उगाकर लाभ कमा सकते हैं. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं इस फसल के बारे में.
