चुनाव में जीत के दावे पर भिड़े 2 वकील लगाई ऐसी शर्त कि हो रही चर्चा

Lok sabha Election : बदायूं में भाजपा और सपा प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं में दो-दो लाख रुपए की शर्त लगी, लिखित अनुबंध भी हुआ. इसको लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि नतीजा आने के बाद ही दावे की सच्‍चाई सामने आ सकेगी.

चुनाव में जीत के दावे पर भिड़े 2 वकील लगाई ऐसी शर्त कि हो रही चर्चा
बदायूं . लोकसभा चुनाव में जीत के दावे तो सामने आए हैं, लेकिन बदायूं में भाजपा और सपा प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं में जंग छिड़ गई और अपने-अपने प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो-दो लाख रुपए की शर्त लगा ली. जिसमें दोनों अधिवक्ताओं ने लिखित में ₹10 के स्टांप पर अनुबंध भी किया है. जिसमें दो अधिवक्ता गवाह भी बने हैं. अब इन दोनों अधिवक्ताओं को 4 जून का इंतजार है. बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र के उझानी कस्बे के गौतमपुरी मोहल्ले के रहने वाले दिवाकर वर्मा पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ टिल्लन वर्मा अधिवक्ता है और वह कचहरी में वकालत करते हैं, वहीं वह भाजपा के समर्थक है तथा बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरामालदेव गांव के रहने वाले सत्येंद्र पाल पुत्र कल्यान सिंह कचहरी में वकालत करते हैं, वह समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं. दोनों अधिवक्ताओं में अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर बहस छिड़ गई. दोनों वकीलों ने दो-दो लाख रुपए की लगाई शर्त, स्‍टाम्‍प पेपर पर किया अनुबंध दोनों अपने प्रत्याशियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने लगे. जिस पर दोनों ने दो-दो लाख रुपए की शर्त लगा ली. जिसका लिखित में ₹10 के स्टाम्प पेपर पर एक अनुबंध कराया गया. अनुबंध में लिखा है कि जिस समर्थक का प्रत्याशी जीतता है तो जीतने वाले पक्ष को दो लाख रूपये, हारने वाले प्रत्याशी का समर्थक देगा. जब दोनों अधिवक्ता में शर्त लगी तो वहां भीड़ जमा हो गई, दोनों अधिवक्ताओं की तरफ से एक-एक गवाह भी बनाया गया हैं. वह भी अधिवक्ता हैं. कचहरी में जमा हो गई भारी भीड़, दोनों को है 4 जून का इंतजार जब दोनों में अनुबंध हुआ तो कचहरी में काफी भीड़ जमा हो गई. अधिवक्ता दिवाकर वर्मा का कहना है कि भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य जीतेंगे. जबकि अधिवक्ता सत्येंद्र पाल का कहना है कि समाजवादी पार्टी से आदित्य यादव जीतेंगे. अब दोनों अधिवक्ताओं को 4 जून का इंतजार है. फिलहाल अधिवक्ता द्वारा शर्त लगाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, लोगों का कहना है कि बदायूं का चुनाव पहले से ही रोचक बन गया है. यहां समाजवादी पार्टी के आदित्‍य यादव ने पूरी ताकत झोंक रखी है तो दूसरी तरफ भाजपा के दुर्विजय सिंह भी पीछे नहीं हैं. दोनों ने वोटर्स तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तमाम तरीके आजमाए हैं. Tags: Badaun lok sabha election, Badaun news, Badaun police, BJP, Candidate Profile, Lok Sabha Key Candidates, Samajwadi party, UP BJP, UP news, Up news india, Up news today hindi, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 21:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed