ग्रेटर नोएडा: न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच मैच के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम पहले ही ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को भारत पहुंचेगी.

ग्रेटर नोएडा: न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच मैच के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध
ग्रेटर नोएडा: शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस मुकाबले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर लिया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जो होटल से लेकर स्टेडियम तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें सूरजपुर के क्राउन प्लाजा होटल में ठहरेंगी. यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम पहले ही ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को भारत पहुंचेगी. दोनों टीमें 6 से 8 सितंबर तक स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष योजना बनाई है. रूट प्रबंधन, पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी मार्ग, और ग्राउंड क्षेत्र को विभिन्न जोन में बांटकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दर्शक दीर्घा को भी वीआईपी और वीवीआईपी सेक्टरों में विभाजित किया गया है. स्टेडियम क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में बांटा जाएगा क्रिकेट मैच की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने चार एसीपी, दो एडीसीपी, और एक डीसीपी को तैनात किया है. पूरे स्टेडियम क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में बांटकर निगरानी की जाएगी, ताकि मैच को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके. प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. Tags: Cricket news, Local18FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed