23 साल की शादी24 बच्चे! जानें UP की इस हिंदू महिला का दावा कितना सच्चा
23 साल की शादी24 बच्चे! जानें UP की इस हिंदू महिला का दावा कितना सच्चा
वायरल वीडियो में खुशबू पाठक ने दावा किया है कि उनकी 23 साल की शादी में 24 बच्चे हुए हैं, जिसमें सबसे बड़े बच्चे की उम्र 18 वर्ष है. इंटरव्यू में बच्चों का नाम पूछने पर खुशबू अटपटा सा जवाब देती हैं कि उन्होंने अपने बच्चों के नाम एक, दो तीन...जैसी गिनती पर रखा हुआ हैं.
अंबेडकरनगर: संचार क्रांति के इस दौर में सोशल मीडिया ने लोकप्रियता के नए मापदंड स्थापित किए हैं. जिसका लाभ बहुत से लोगों को मिला है. वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए भी किया है . ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि एक हिंदू महिला 24 बच्चों की मां है. वीडियो में महिला बताती है कि उसके 24 बच्चों में से 16 लड़के और 8 लड़कियां हैं, जिनमें सबसे बड़ा बच्चा 18 वर्ष और सबसे छोटा 2 साल का है.
वायरल वीडियो में खुशबू पाठक ने दावा किया है कि उनकी 23 साल की शादी में 24 बच्चे हुए हैं, जिसमें सबसे बड़े बच्चे की उम्र 18 वर्ष है. इंटरव्यू में बच्चों का नाम पूछने पर खुशबू अटपटा सा जवाब देती हैं कि उन्होंने अपने बच्चों के नाम एक, दो तीन…जैसी गिनती पर रखा हुआ हैं. सोशल साइट पर वीडियो वायरल होते ही एक के बाद एक यूट्यूबर महिला के यहां पहुंचने लगे और उसे अपनी बात दोहराने के लिए कहा. जब महिला ने वही दावा फिर किया, तो लोकल 18 ने भी सच जानने का प्रयास किया.
कितना सही है महिला का दावा?
लोकल 18 की जांच में ये सामने आया कि खुशबू पाठक का दावा बिल्कुल गलत है. उसके दो ही बच्चे हैं. साथ ही महिला के राशन कार्ड में भी उसके दो ही बच्चों का जिक्र है. महिला ने प्रारंभ में इतनी सफाई से और इतने आत्मविश्वास से 24 बच्चे होने का दावा किया,कि सोशल मीडिया से जुड़े लोग महिला की मुस्कान के पीछे के झूठ को समझ ही नहीं सके. फिलहाल यह तो शासन प्रशासन और समाज ही निर्णय करें कि महिला का इस तरह का भ्रमित करके सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने वाला वक्तव्य कहां तक सही है ?
Tags: Ambedkar Nagar News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 17:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed