RPF जवानों के मर्डर केस में खुलासा यूपी पुलिस ने 4 शराब तस्कर किए अरेस्ट
RPF जवानों के मर्डर केस में खुलासा यूपी पुलिस ने 4 शराब तस्कर किए अरेस्ट
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में हुए RPF जवानों के मर्डर केस में खुलासा हो गया है. इस वारदात को बिहार के शराब तस्करों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने 4 तस्करों को अरेस्ट कर लिया है. इस मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
गाजीपुर. बीते दिनों गहमर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर RPF के 2 जवानों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले थे और उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद जांच में यह साफ हुआ कि बिहार के शराब तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया था. गाजीपुर पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए 4 शराब तस्करों को अरेस्ट किया है. ये चारों बदमाश बेहद शातिर और खूंखार हैं. इनमें से एक के पैर में गोली लगी है. पुलिस प्रेस नोट में बताया गया कि 20 अगस्त को रेलवे ट्रैक के पास RPF के 2 जवान जावेद खान और प्रमोद कुमार सिंह के शव अर्धनग्न हालत में मिले थे.
इस हत्याकांड का कनेक्शन बिहार के शराब माफिया से जुड़ा हुआ है. इस मामले के खुलासे में पुलिस फोर्स, जीआरपी, आरपीएफ और एसटीएफ की टीमों ने सहयोग दिया है. शराब तस्करों का विरोध करने के कारण ही जवान जावेद खान और प्रमोद कुमार सिंह की हत्या की गई थी. पुलिस प्रेस नोट में बताया गया कि घायल हुआ बदमाश प्रेमचंद (35) पटना का है जब इसे घटनास्थल पर पुलिस ले गई थी तो उसने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी. इस पर पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी थी.
ये भी पढ़ें: Azamgarh News: 5 लड़के खुलवाते थे बैंक खाते, बांटते थे नोट, हुआ करोड़ों का लेन-देन, खुलासा उड़ा देगा होश
ये भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में लाइट्स चोरी कांड में नया मोड़, पूरा मामला ही पलट गया, पुलिस ने साधी चुप्पी
शराब तस्करों से होगी कड़ी पूछताछ, कई राज आएंगे सामने
सभी बदमाशों पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से कई और भी राज खुलेंगे. स्वाट, सर्विलांस और गहमर थाना पुलिस की टीम ने 4 शराब तस्करों को अरेस्ट किया है. इनके पास से हथियार बरामद हुआ है. पुलिस को RPF के 2 जवान जावेद खान और प्रमोद कुमार सिंह के शव अलग-अलग स्थानों पर मिले थे. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की. पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलप्रखंड पर काफी छानबीन की थी. पुलिस के मुखबिरों ने भी कई सूचनाएं दीं थीं. जांच टीम ने गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस के डिब्बों में जाकर भी चेकिंग की थी. इसी ट्रेन में RPF के दोनों जवान सवार हुए थे, लेकिन फिर उनके शव गाजीपुर में मिले थे.
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Ghazipur news, Liquor Mafia, UP crime, UP policeFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 22:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed