आजमगढ़ में आई बाढ़ से भयावह हुई स्थिति नावों से स्कूल जा रहे बच्चे

UP Floods: घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है, जिससे स्कूली बच्चों को विशेष रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा नावों की व्यवस्था की गई है, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है, जिसके चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं.

आजमगढ़ में आई बाढ़ से भयावह हुई स्थिति नावों से स्कूल जा रहे बच्चे
आजमगढ़: जिले के सगड़ी तहसील के देवांराचल क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा गंभीर होता जा रहा है. महुला गढ़वल बांध, बदरहुआ नाला, हाजीपुर बाढ़ चौकी, और गांगेपुर बाढ़ जैसे गांवों के लोगों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण दिगिया गेज और बदरहुआ गेज पर स्थिति अत्यधिक चिंताजनक हो गई है. इस गेज पर नदी खतरे के निशान से 84 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जबकि इडिघिया गेज पर जलस्तर 71.60 मीटर हो गया है. घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है, जिससे स्कूली बच्चों को विशेष रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा नावों की व्यवस्था की गई है, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है, जिसके चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं. बाढ़ से 17 गांव प्रभावित जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां स्थापित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि 17 गांवों की लगभग 14,000 से अधिक आबादी इससे प्रभावित हुई है. हालांकि अभी तक किसी भी घर में पानी नहीं घुसा है, केवल आवागमन बाधित हुआ है. प्रभावित लोगों के लिए नावों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि आम जनता की सहायता के लिए पीएसी की बाढ़ कंपनी भी तैनात की गई है और बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से बढ़ा जलस्तर देश भर के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. घाघरा नदी में गिरिजा बैराज से 170,505 क्यूसेक, शारदा बैराज से 142,466 क्यूसेक, और सरयू बैराज से 6,557 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके कारण घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. Tags: Azamgarh news, Local18, UP floodsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed