रामायण की थीम पर गुप्तार घाट पर बनेगा अद्भुत दीप100 करोड़ होंगे खर्च
रामायण की थीम पर गुप्तार घाट पर बनेगा अद्भुत दीप100 करोड़ होंगे खर्च
निलयम पंचवटी द्वीप प्रॉजेक्ट के प्रभारी राज मेहता के अनुसार द्वीप के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. अयोध्या के गुप्तार घाट पर निलयम पंचवटी द्वीप बसाया जा रहा है. पर्यटक यहां कई दिनों तक यहां ठहर कर रामकथा से जुडे प्रसंगों का आनंद ले सकेंगे.
अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद न सिर्फ अयोध्या की तस्वीर बदली बल्कि निरंतर अयोध्या पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है देश-विदेश के पर्यटकों के बीच अयोध्या को आकर्षण के केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. इस कड़ी में अब अयोध्या में निलयम पंचवटी द्वीप प्रॉजेक्ट लॉन्च किया गया है. निलयम पंचवटी द्वीप में पर्यटकों को प्रभु राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी के साथ त्रेता युगीन व्यवस्था का भी आभास हो सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है. अब अयोध्या आने वाले राम भक्त जल्द ही प्रभु राम के दर्शन पूजन करने के साथ-साथ उनके चरित्र से जुड़े प्रसंगों के बारे में जानकारी भी निलयम पंचवटी दीप से जान सकेंगे .
गौरतलब है कि निलयम पंचवटी दीप में प्रभु राम के जीवन प्रसंगों का चित्रों, मूर्तियों और म्यूरल व ऑडियो विजुअल तकनीक से प्रस्तुतीकरण किया जाएगा . इसके अलावा यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या, सनसेट पाइंट, मैजिक-शो, घुड़सवारी, ऊंट की सवारी, तीरंदाजी के साथ ही, हस्तरेखा और ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञों के परामर्श की व्यवस्था भी होगी. इसके अलावा कल्पवास और वैदिक गांव की अनुभूति कराती ऋषियों-मुनियों के नामों से बनी 108 पर्ण कुटी का निर्माण भी यहां किया जाएगा. इसके अलावा प्रभुराम के वनगमन के साक्षी बनाने के लिए राम वनगमन पथ का क्रिएशन के साथ-साथ शुद्ध गाय के घी से बने व्यंजन की भी व्यवस्था की जाएगी.
100 करोड़ रुपए होंगे द्वीप निर्माण पर खर्च
निलयम पंचवटी द्वीप प्रॉजेक्ट के प्रभारी राज मेहता के अनुसार द्वीप के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. अयोध्या के गुप्तार घाट पर निलयम पंचवटी द्वीप बसाया जा रहा है. अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद प्रभु राम के जीवन दर्शन को आत्मसात करने का मौका मिलेगा. तो वहीं अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि निलयम द्वीप अयोध्या के विकास की शृंखला में मील का पत्थर साबित होगा. पर्यटक यहां कई दिनों तक यहां ठहर कर रामकथा से जुडे प्रसंगों का आनंद ले सकेंगे.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 14:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed