अयोध्या में कांवड़ यात्रा सरयू जल से भदेश्वर नाथ का अभिषेक सावन मेला शुरू
अयोध्या में कांवड़ यात्रा सरयू जल से भदेश्वर नाथ का अभिषेक सावन मेला शुरू
Ayodhya News Today : अयोध्या में कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी पहुंचते हैं. प्रमुख रूप से सरयू का स्नान कर श्रद्धालु राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करते हैं. हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करते हैं और फिर अयोध्या से जल लेकर के भदेश्वर नाथ के लिए रवाना होते हैं. बस्ती जनपद में भदेश्वर नाथ पर जलाभिषेक के साथ कांवड़ यात्रा पूरी होती है.
अयोध्या. भगवान राम की नगरी भगवान भोले के जयकारों से गूंज रही है. भगवान राम की आराध्य शिव के पवित्र माह सावन में अयोध्या में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री आते हैं जो प्रमुख रूप से अयोध्या के सरयु में स्नान कर भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करते हैं. अयोध्या से सरयू से जल लेकर बस्ती जनपद के भदेश्वर नाथ पर चढ़ाते है. रामनगरी भगवा मय नजर आ रही है जहां पर देखो वहीं पर भजन कीर्तन नाचते गाते शिव के जय घोष करते कांवड़ यात्री नजर आ रहे हैं. कांवड़ यात्रियों के साथ-साथ अयोध्या में प्राचीन सावन झूला मेला भी शुरू हो गया है जिसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए ही गए हैं.
कांवड़ यात्रियों के भी तैयारी विशेष तौर पर की गई है जिसमें हाईवे पर रूट डायवर्जन करने के साथ-साथ एक लैंन आरक्षित की गई है. उसके अलावा कांवड़ यात्रियों के आने और जाने के लिए भी मार्ग चिन्हित किया गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेला क्षेत्र और कावड़ यात्रा पर नजर रखी जा रही है. ड्रोन कैमरा से पुलिस के अधिकारी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. साथ ही अत्याधुनिक तकनीकी एआई का भी प्रयोग रामनगरी की सुरक्षा के साथ-साथ कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है.
सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक
इसके अलावा बैजनाथ धाम तक कावड़ यात्रा करने वालों लोगों के लिए भी अयोध्या में दर्शन कर सरयु स्नान कर सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक करने के बाद हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि के दर्शन पूजन करने के पश्चात कावड़ यात्रा पूरी होती है जिसको देखते हुए विशेष तैयारी की गई है.
बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती, अलग रूट बनाया गया
जिला प्रशासन आईजी अयोध्या के नेतृत्व में ग्राउंड जीरो पर उतरा है जहां सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती है तो संपूर्ण मेला क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांटकर सुरक्षा की जा रही है. इतना ही नहीं ड्रोन कैमरे के जरिए संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है कांवड़ यात्रा को लेकर के अलग रूट बनाया गया है जो बूथ नंबर चार से परिक्रमा मार्ग होते हुए लता मंगेशकर चौक होते हुए सरयू तट तक जा रहा है जहां पर नाचते गाते डीजे की धुन में धूम मचाते हुए कावड़ यात्री शिव भगवान के नारे के साथ कावड़ यात्रा लेकर पहुंचते हैं.
अयोध्या में खास इंतजाम, सीएम योगी का आभार जताया
वहीं, अयोध्या पहुंचे शिव भक्त भी उत्साहित दिख रहे हैं पिछले सालों की अपेक्षा इस बार अयोध्या बदली नजर आ रही है. अयोध्या में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ प्रशासनिक इंतजाम को लेकर के भी श्रद्धालु उत्साहित है और उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया है. अयोध्या के बदलती तस्वीर के साथ रामनगरी की नई तस्वीर कांवड़ यात्रियों शिव भक्तों के उत्साह को और भी बढ़ा रही है.
श्रद्धालुओं की प्राथमिकताओं को ध्यान रखा जा रहा
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी तरफ से शुभ भक्तों का आगमन लगातार अयोध्या में हो रहा है. श्रद्धालु सरयू आ रहे हैं. स्नान कर जल ले रहे हैं. कुछ लोग नागेश्वर नाथ अभिषेक करते हैं कुछ लोग बस्ती जनपद के भदेश्वर नाथ में जला अभिषेक करते हैं. प्रवीण कुमार ने कहा किया जाने वाले श्रद्धालु हनुमानगढ़ और राम मंदिर पर दर्शन पूजन भी जरूर करते हैं. श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाएं देखी जा रही है. यातायात को शुभम बनाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की प्राथमिकताओं को ध्यान रखा जा रहा है. भ्रमणशील रह करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. संपूर्ण मेला क्षेत्र को जॉन और सेक्टर में बांटा गया है. सरयू घाट पर एसडीआरएफ जल पुलिस बाढ़ राहत की तैनाती की गई है. सुगम यातायात बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Ayodhya Ramlala Mandir, Kanwar yatraFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed