JNU नहीं यहां से किया MScBSF में बनें असिस्टेंट कमांडेंट SSP की छोड़ी नौकरी

IPS Story: राजनीति में आने के लिए कई IAS, IPS ऑफिसर सर्विस के बीच में ही वालंटियर रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसे ही एक जम्मू कश्मीर पुलिस विभाग के SSP ने वालंटियर रिटायरमेंट ले लिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से राजनीति में एंट्री ले सकते हैं.

JNU नहीं यहां से किया MScBSF में बनें असिस्टेंट कमांडेंट SSP की छोड़ी नौकरी
IPS Story: अक्सर देखने या सुनने को मिल जाता है कि कई IAS, IPS ऑफिसर राजनीति में आने के लिए सर्विस के बीच में ही वालंटियर रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसे ही जम्मू कश्मीर के पुलिस विभाग में SSP के पद पर तैनात रहे ऑफिसर ने वालंटियर रिटायरमेंट ले लिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री लेंगे. हम जिस ऑफिसर की बात कर रहे हैं, उनका नाम मोहल लाल (Mohan Lal) है. वह 1999 बैच के KPS ऑफिसर रहे हैं. M.Sc की हासिल की डिग्री IPS ऑफिसर मोहन लाल (IPS Mohan Lal) जम्मू के अखनूर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू से M.Sc. (वनस्पति विज्ञान) किया. शिक्षा पूरी करने के बाद वह एक सहायक कमांडेंट के रूप में BSF में शामिल हो गए. इंसान की क्षमता किसी के जीवन और करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने अपना मन बनाया और जम्मू और कश्मीर संयुक्त सेवा परीक्षा दी और केपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुए. 1999 बैच के एक उच्च पदस्थ केपीएस ऑफिसर मोहन लाल एसएसपी ट्रैफिक, जम्मू भी रह चुके हैं. कई अहम पदों पर रहे तैनात 1999 बैच के एक हाइली डेकोरेटिव KPS ऑफिसर मोहन लाल की पहली पोस्टिंग राजौरी में डीएसपी (प्रोबेशनर) के पद पर हुआ. इसके बाद वह कश्मीर के पट्टन में डीएसपी ऑपरेशन, डोडा में एसपी ऑपरेशन, आईआरपी तृतीय बटालियन के डिप्टी कमांडेंट, डोडा में एसपी ऑपरेशन, जम्मू में एसपी ग्रामीण, कटरा में अतिरिक्त एसपी, कठुआ में एसएसपी रहे हैं और वर्तमान में एसएसपी के पद पर ADGP, Railways, J&K में तैनात थे. विधानसभा चुनाव से राजनीति में कर सकते हैं एंट्री एसएसपी मोहन लाल (IPS Mohan Lal) के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. उन्होंने भी समय से पहले अपने रिटायरमेंट के लिए आवेदन किए हैं, और वो मंजूरी हो चुकी है. मोहन लाल भगत के अखनूर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. यह सीट दलित समुदाय के लिए आरक्षित है. ऐसे में माना जा रहा है कि मोहन लाल बीजेपी के टिकट पर सियासत में एंट्री कर सकते हैं. मोहन लाल भगत की वीआरएस अर्जी को लेकर आदेश जारी हो चुका हुआ. ये भी पढ़ें… नीट पीजी का रिजल्ट हुआ जारी, natboard.edu.in पर ऐसे करें चेक Tags: IPS Officer, UPSCFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 08:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed