प्रभु राम को मिला यूपी सरकार के 6 बजट से ज्यादा का दान विदेश से भी करोड़ों
प्रभु राम को मिला यूपी सरकार के 6 बजट से ज्यादा का दान विदेश से भी करोड़ों
Ram Mandir Donations: अयोध्या के राम मंदिर का खजाना लगातार बढ़ता जा रहा है. देश-विदेश से अब तक 5500 करोड़ रुपए का फंड भी आ चुका है. यानी कि यह राशि यूपी सरकार के कई बड़े विभागों के बजट से ज्यादा है. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, पिछले 10 महीने में लगभग 11 करोड़ रुपए का दान विदेशी भी आया है जिसमें अमेरिका और नेपाल के भक्त सबसे आगे हैं.
अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बालक राम का भव्य मंदिर तेजी के साथ बन रहा है. मंदिर का संपूर्ण निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा . प्रभु राम के विराजमान होने के बाद प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा राम भक्त दर्शन पूजन भी कर रहे हैं. और दिल खोलकर बालक राम के मंदिर में दान भी कर रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिदिन राम भक्त लाखों का दान भी दे रहे हैं. रामलला के भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को हुआ था. तब से अब तक रामलला के भक्तों ने लगभग 55 अरब रुपए से अधिक की निधि समर्पित कर चुके हैं.
अयोध्या के राम मंदिर का खजाना लगातार बढ़ता जा रहा है. देश-विदेश से अब तक 5500 करोड़ रुपए का फंड भी आ चुका है. यानी कि यह राशि यूपी सरकार के कई बड़े विभागों के बजट से ज्यादा है. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, पिछले 10 महीने में लगभग 11 करोड़ रुपए का दान विदेशी भी आया है जिसमें अमेरिका और नेपाल के भक्त सबसे आगे हैं. अगर यूपी सरकार के बजट की बात की जाए तो उद्योग विभाग को 1900 करोड़, पर्यटन विभाग को 1500 करोड़, पर्यावरण विभाग को 1500 करोड़, महिला कल्याण विभाग को 4500 करोड़, उच्च शिक्षा विभाग को 4700 करोड़ रुपए इसके अलावा प्राविधिक शिक्षा विभाग को 1100 करोड़ रुपए मिले हैं. वही प्रभु राम के मंदिर निर्माण में अभी तक 5500 करोड़ रुपए का फंड आ चुका है.
अब तक 3500 करोड़ रुपये का दान
हालांकि 2021 में चलाए गए निधि समर्पण अभियान में राम मंदिर ट्रस्ट को लगभग 3500 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ था. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई और 22 जनवरी से लेकर अभी तक प्रतिदिन 1 लाख रुपए से ज्यादा राम भक्त दान भी दे रहे हैं. जब से प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं तब से लेकर अभी तक लगभग तीन करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने दर्शन पूजन भी किया. और दिल खोलकर मंदिर निर्माण में दान भी कर रहे हैं.
हर रोज करीब एक लाख का आ रहा दान
राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक रामलला के दान काउंटर सहित दर्शन मार्ग में कई स्थानों पर दान काउंटर बनाए गए हैं. श्रद्धालु नगदी ऑनलाइन चेक आरटीजीएस तथा अन्य माध्यमों से दान दे रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिदिन₹100000 से ज्यादा राम भक्त दान दे रहे हैं, जिसमें सोने चांदी जैसे आभूषण भी शामिल है.
विदेशी अकाउंट में 11 करोड़ का दान
राम मंदिर ट्रस्ट ने एक अभियान भी चलाया था, जिसमें निधि समर्पण के माध्यम से देश भर के राम भक्तों ने ₹3500 करोड़ रुपए से ज्यादा का दान भी दिया. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अभी तक लगभग 5000 करोड़ रुपए राम भक्तों ने राम मंदिर में दान दिया है. उसी में से मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा और खर्च भी.इतना ही नहीं प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विदेश के राम भक्त भी बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं कुछ महीने पहले राम मंदिर ट्रस्ट ने दिल्ली में एक अकाउंट विदेश के लिए खोला था जिसमें अभी तक लगभग 11 करोड़ रुपए राम भक्तों ने दान दिया है.
Tags: Ayodhya News, Local18, Ram MandirFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed