बड़ी कंपनी में नौकरी का मौका UP के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला

सेवायोजन अधिकारी बलिया सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न क्षेत्र की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं.

बड़ी कंपनी में नौकरी का मौका UP के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला
बलिया: अगर आप भी पढ़ लिखकर बेरोजगार और निराश होकर घर बैठे हैं तो यह खबर आपके चेहर पर मुस्कान ला सकती है. बिल्कुल सही सुना आपने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियां शिरकत करेंगी. सबसे खास बात तो यह है कि इसमें कहीं एक रुपया नहीं देना है. इस रोजगार मेले की संपूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क है. सेवायोजन अधिकारी बलिया सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न क्षेत्र की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. यह मेला बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. यह नि:शुल्क मेला बलिया जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर उदयभान बलिया के कैंपस में 21 अगस्त 2024 को आयोजित होगा. अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग वैकेंसी… बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने आ रही कंपनियां अलग-अलग पदों पर नौकरी देंगी. हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी में स्टोर सुपरवाइजर (135 पद खाली), पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड फील्ड एग्जीक्यूटिव (52 पद खाली), ज़ीलॉग लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ऑपरेटर सीनियर ऑपरेटर एग्जीक्यूटिव (100 पद खाली) पदों पर नौकरी मिलेंगी. प्रतिभाग करने के लिए ये है जरूरी… एक दिवसीय रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले आईटीआई, डिप्लोमा इत्यादि टेक्निकल अभ्यथियों का rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाइट पर रोजगार पाने के लिए पंजीयन भी कराया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता की फोटोकॉपी और बायोडाटा के साथ सुबह 11 बजे प्रतिभाग कर इस नि:शुल्क महत्वपूर्ण रोजगार मेले का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए बलिया जनपद के भृगु आश्रम स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं. Tags: Employment News, Local18FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 14:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed