चंद्रशेखर का बयान आपत्तिजनक परमहंस आचार्य हुए नाराज कहा- आहत हूं

Ayodhya News: तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयानों पर नाराजगी जताई है, उन्‍होंने कहा कि मैं ऐसे बयानों से आहत हूं. फैसले के खिलाफ प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए था; पुनर्विचार याचिका का रास्‍ता था.

चंद्रशेखर का बयान आपत्तिजनक परमहंस आचार्य हुए नाराज कहा- आहत हूं
अयोध्या. एससी एसटी कानून के विरोध को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ तहरीर दी गई है. यह शिकायत तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कोतवाल अयोध्या को दी है. जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि चंद्रशेखर ने आपत्तिजनक बयान दिया है; उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संविधान के खिलाफ बताया है. आचार्य ने कहा कि न्यायपालिका, संविधान के रक्षा के लिए है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को संविधान के खिलाफ कहना, यह न्यायपालिका के खिलाफ अविश्वास पैदा करना है. इससे देश में अराजकता का माहौल फैल सकता है. न्यायपालिका के प्रति लोगों में निष्ठा कम हो सकती है. जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि मैं चंद्रशेखर आजाद के बयान से आहत हूं. जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि भारत बंद सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ चल रहा है. फैसले के खिलाफ प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए था. पुनर्विचार याचिका डालनी चाहिए थी.उन्‍होंने कहा कि जो देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को नहीं मानता वह भारत का नागरिक नहीं हो सकता. देश की सबसे बड़ी अदालत का अपमान हो रहा है. यह बहुत आहत करने वाला विषय है. दोषियों के खिलाफ और विधिक कार्रवाई होनी चाहिए. Tags: Ayodhya, Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Chandrashekhar Azad, Chandrashekhar Azad Ravan, Chandrashekhar Ravan, Supreme Court, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 18:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed