मैंने देखा राम मंदिर की छत से पानी टपकने की नृपेंद्र मिश्रा ने बताई वजह

Ayodhya Ram Mandir News : अयोध्‍या में श्री राम मंदिर में छत के लीकेज को लेकर श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष, नृपेंद्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि मैं अयोध्‍या में ही हूं, मैंने पानी गिरते देखा है, लेकिन ऐसा होना अपेक्षित है. यहां डिज़ाइन या निर्माण मुद्दा नहीं है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

मैंने देखा राम मंदिर की छत से पानी टपकने की नृपेंद्र मिश्रा ने बताई वजह
अयोध्‍या. श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एएनआई को दिए एक बयान में श्री राम मंदिर में कथित छत लीकेज पर बात की है. उन्‍होंने कहा है कि मैं अयोध्या में हूं. मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा है. ऐसा अपेक्षित है क्योंकि गुरु मंडप दूसरी मंजिल के रूप में आकाश के सामने खुला है और शिखर के पूरा होने से यह उद्घाटन ढक जाएगा. दरअसल सोमवार को राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी सतेंद्र दास ने बताया था कि राम मंदिर की छत पहली ही बारिश में टपकने लगी है, लीकेज के कारण पानी गिर रहा है. इसके बाद अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का बयान सामने आया है. अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मंदिर में मैंने कुछ अन्‍य रिसाव भी देखे हैं. चूंकि पहली मंजिल पर यह कार्य प्रगति पर है, इसलिए ऐसा हो सकता है. आने वाले समय में यहां बदलाव होगा. समाचार एजेंसी से चर्चा में नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि गर्भगृह सेंटोरम में कोई जल निकासी नहीं है क्योंकि सभी मंडपों में पानी की निकासी के लिए ढलान मापी गई है और गर्भगृह सेंटोरम में पानी को मैन्युअल रूप से अवशोषित किया जाता है. इसके अलावा, भक्त भगवान पर अभिषेक नहीं कर रहे हैं, इसमें कोई डिज़ाइन या निर्माण मुद्दा नहीं है. जो मंडप खुले हैं, उनमें बारिश का पानी गिर सकता है, जिस पर बहस हुई थी, लेकिन नगर वास्तुशिल्प मानदंडों के अनुसार उन्हें खुला रखने का निर्णय लिया गया था.” Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir construction, Ram mandir news, Ram Mandir NirmanFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 20:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed