सीसीटीवी ने खोली पोल दरोगा ही निकला चोर बोधगया चोरी कांड में ASI गिरफ्तार
Gaya Crime News: बिहार के गया जिले में बोधगया के टिका बीघा गांव में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के एक दरोगा सहित दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. यह खुलासा सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने किया. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
