Ratlam: दिवाली पर रेलवे की यात्रियों को सौगात 22 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

दिवाली पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे दो स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इसमें एक बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस है, जो चार फेरे लगाएगी. वहीं, दूसरी वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा शामिल है, जो आठ फेरे लगाएगी. दोनों ट्रेनों का संचालन स्पेशल किराए के साथ 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होगा

Ratlam: दिवाली पर रेलवे की यात्रियों को सौगात 22 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
जयदीप गुर्जर रतलाम. दिवाली के त्योहार को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी कर ली है. त्योहार पर विशेष जांच अभियान चलाने के साथ ही रेलवे यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहा है. दिवाली पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे दो स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इसमें एक बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस है, जो चार फेरे लगाएगी. वहीं, दूसरी वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा शामिल है, जो आठ फेरे लगाएगी. दोनों ट्रेनों का संचालन स्पेशल किराए के साथ 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होगा. मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस सप्ताह इनकी बुकिंग भी चालू हो जाएगी. इस तरह से होगा परिचालन 09093 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी 22 और 29 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार की सुबह 9.30 बजे चलकर रात 8.10 बजे रतलाम, 9.33 बजे मंदसौर, 10.25 बजे नीमच, 1.10 बजे चित्तौड़गढ़ होकर रविवार की सुबह 9.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी में 09092 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस 23 और 30 अक्टूबर को भगत की कोठी से दोपहर 12.15 बजे चलकर रात 10.25 बजे चित्तौड़गढ़, 9.30 बजे नीमच, 10.14 बजे मंदसौर, 11.55 बजे रतलाम होकर सोमवार की सुबह 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं, 09129 वडोदरा-हरिद्वार 22 और 29 अक्टूबर तथा 7 व 12 नवंबर को वडोदरा से प्रत्येक शनिवार रात 7 बजे चलकर रात 8.50 बजे दाहोद, 10.35 बजे रतलाम होकर रविवार दोपहर 2.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी 09130 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस 23 व 30 अक्टबर, 6 और 13 नवंबर को हरिद्वार से शाम 5.20 बजे चल कर सोमवार की सुबह 7 बजे रतलाम, 8.48 बजे दाहोद होकर सुबह 11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Diwali festival, Festival Special Trains, Indian Railways, Mp news, Ratlam newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 18:27 IST