सनातनियों को एक करने के लिए इन दुश्मनों को तमाचा मारेंगे बाबा बागेश्वर!
सनातनियों को एक करने के लिए इन दुश्मनों को तमाचा मारेंगे बाबा बागेश्वर!
Gaya News: सनातन धर्म, तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और सनातन धर्म की रक्षा की बात करते हुए बोधगया में बाबा बागेश्वर धाम सरकार अचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म विरोधियों को पहचान कर इनसे सावधान रहने की अपील की.
हाइलाइट्स 2 दिन के प्रवास पर बोधगया पहुंचे बागेश्वर धाम बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. 200 अनुयायियों के साथ होटल में करेंगे चर्चा, अपने अधीनस्थ में कराएगे पिंडदान. पितृपक्ष मेला के कारण गया में नहीं लगेगा बाबा का दिव्य दरबार, नहीं सुनाएंगे कथा.
गया. बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वाराणसी से सड़क मार्ग होते हुए देर रात बोधगया पहुंचे. यहां वे एक होटल में दो दिनों तक प्रवास करेंगे. इसके साथ ही अपने 200 अनुयायियों के साथ भी चर्चा करेंगे और उन्हें पिंडदान अपने अधीनस्थ में करवाएंगे. बागेश्वर बाबा का एक झलक पाने के लिए देर रात तक लोगों का हुजूम होटल के बाहर देखने को मिला. जैसे ही बाबा बागेश्वर होटल पहुंचे तो उन्होंने माइक लेकर रात में ही लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया. इस बीच उन्होंने हिंदू धर्म, तिरुपति प्रसाद विवाद और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार समेत कई मुद्दों पर अपना मत रखा. इसके साथ ही उन्होंने अपने लिए गए एक प्रण का भी जिक्र किया.
बागेश्वर बाबा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब हम बिहार आते हैं तो हमारे दिल में बाहर आ जाती है. हमारा मन गदगद हो जाता है. हम बिहार से बहुत प्रेम करते हैं हम बिहार की चर्चा ऑस्ट्रेलिया में भी करते हैं. वहीं, तिरुपति में प्रसाद में मछली का तेल मिलाने मामले पर भी बागेश्वर बाबा ने कहा कि वैष्णो धर्म को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है. हमसे नहीं रहा गया तो हमने प्रण लिया कि…हमसे बड़े लोग तो मिल जाते हैं, ऐसे में भारत के पिछड़े लोगों से मिलने के लिए गांव गांव जाकर के पद यात्रा करेंगे.
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा जहर है जात-पात, ऊंच-नीच और छुआछूत का है. भारत में शांति और क्रांति की आवश्यकता है. हम पद यात्रा करके सनातनी लोगों को एक करके धर्म विरोधियों के मुंह पर तमाचा मारेंगे. उन्होंने कहा कि हमें कोई नेता न बाबा बनना है, हमें भारत के हिंदू बहन बेटियों पर कोई अत्याचार ना करे ऐसा काम करना है. उन्होंने कहा कि जो हिंदुओं का हाल बांग्लादेश में हुआ वह भारत में नहीं हो.
बता दें कि बागेश्वर बाबा का बोधगया में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का कार्यक्रम था, लेकिन किसी कारणवश वे 27 सितंबर की देर रात पहुंचे और वह एक या दो दिन ही बोधगया प्रवास पर रहेंगे. बताया जा रहा है कि बागेश्वर बाबा गया के विष्णुपद मंदिर में भी जाकर पूजन और दर्शन करने की संभावना है.
बागेश्वर बाबा ने कहा कि पितृपक्ष मेला चल रहा है ऐसे में प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है, हमारे कारण हम उन लोगों को कोई तकलीफ न हो इसलिए हम होटल में एक या दो दिन रहेंगे. बागेश्वर बाबा ने कहा कि फिर हम आएंगे तो कथा और दिव्य दरबार लगाएंगे.
Tags: Baba Baidyanath Dham, Bihar News, Gaya newsFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 09:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed