वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जुड़वाने की कोशिश पड़ी भारी शाहीन बाग में 6 अरेस्ट

नई दिल्ली में वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जुड़वाने की कोशिश ने 6 लोगों को जेल पहुंचाने का काम कर दिया है. पुलिस ने निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जुड़वाने की कोशिश पड़ी भारी शाहीन बाग में 6 अरेस्ट
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग थाने में वोटर आईडी जालसाजी के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी की जालसाजी के बारे में ओखला के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने शिकायत की थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जाली दस्तावेज बनाने के लिए एक सीपीयू का इस्तेमाल किया गया. शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज वोटर आईडी धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को वोटर आईडी कार्ड बनाने और संशोधित करने के लिए आधार कार्ड और बिजली बिल जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में जालसाजी करते पाया गया. पुलिस के मुताबिक 25.12.2024 को विधानसभा क्षेत्र-54 (ओखला) के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने शाहीन बाग थाने में एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें आरोप लगाया गया कि चार व्यक्तियों ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके वोटर आईडी कार्ड/पता परिवर्तन के लिए आवेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने यू/एस 336/340 बीएनएस थाना शाहीन बाग में एक मामला दर्ज किया था. 29.12.2024 को फिर से ईआरओ, विधानसभा क्षेत्र-54 (ओखला) से एक और शिकायत हासिल हुई. जिसमें इसी तरह के आरोप थे कि जाली दस्तावेजों का उपयोग करके नए मतदाता पंजीकरण के लिए 4 आवेदन निर्वाचक पंजीकरण कार्यालय में हासिल हुए हैं. जिसके बाद एफआईआर संख्या 334/24 29.12.2024, यू/एस 336/340 बीएनएस (468/, 471 आईपीसी) के तहत थाना शाहीन बाग में एक मामला दर्ज किया गया था. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के दौरान, टीम के सदस्यों ने जालसाजी नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए मामलों की सक्रिय रूप से जांच की. टीम ने कथित व्यक्तियों के पते का पता लगाया गया और दोनों मामलों में निम्नलिखित 6 आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया गया. आपको कामचलाऊ मुख्‍यमंत्री कहने पर बुरा लगा…. LG ने फ‍िर की द‍िल्‍ली सीएम आत‍िशी की तारीफ, निशाना कहीं और इसमें जमील निवासी एफए-07, 5वीं मंजिल शाहीन बाग, दिल्ली उम्र 32 साल, रिजवान उल हक पुत्र अब्दुल हक निवासी के-59, दूसरी मंजिल, बटला हाउस, जामिया नगर, दिल्ली उम्र 30 वर्ष, सबाना खातून पत्नी मो. हाशिम निवासी मकान नं. एफ-146/9, द्वितीय तल, शाहीन बाग, दिल्ली, आयु 37 वर्ष, रजत श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्रीवास्तव निवासी 51-52, ग्राम देहा, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के पास, सेक्टर-89, फरीदाबाद, हरियाणा, आयु -27 वर्ष, त्रिलोक चंद पुत्र दीवान सिंह निवासी मकान नं. 70 ए चिराग दिल्ली, आयु -51 वर्ष, सचिन कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी बी-55, पंचशील विहार, मालवीय नगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया. Tags: Delhi Elections, Delhi News Alert, Voter ID, Voter ID CardFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 22:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed