बिहार के दयावान DGP कैसे बन गए निर्दयी किसके आदेश पर हुआ बर्बरता वाला काम
बिहार के दयावान DGP कैसे बन गए निर्दयी किसके आदेश पर हुआ बर्बरता वाला काम
Bihar News: बीपीएससी छात्रों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज की घटना के बाद लोग पूछ रहे हैं कि बिहार के दयावान और ईमानदार DGP विनय कुमार के आदेश पर लाठीचार्ज हुआ या यह आदेश कहीं और से आया?
पटना. बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. छात्रों पर लाठीचार्ज का वीडियो जिस किसी ने भी देखा वह खून के आंसू रोया. बिहार पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सभी लोग गुस्से में आ गए. शांतिपूर्ण तरीके से और सो रहे छात्रों पर लाठी बरसाना कहां तक सही है? छात्रों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज का आदेश किस पुलिस अधिकारी ने दिया? क्या पटना पुलिस बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार से छात्रों पर लाठीचार्ज करने से पहले अनुमति ली थी? अब घायल छात्रों के मां-बाप डीजीपी से पूछ रहे हैं कि मेरे बेटे पर लाठीचार्ज क्यों करवाया? बता दें कि बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार की ईमानदारी और दयावान के किस्से काफी मशहूर हैं. ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि डीजीपी बनते ही विनय कुमार निर्दयी कैसे बन गए? छात्रों पर लाठीचार्ज का आदेश क्या डीजीपी ने खुद दिया या फिर आदेश कहीं और से आया?
बता दें कि बिहार की सियासत में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद उबाल आ गया है. जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की एंट्री और फिर पीछे हट जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि पूर्णियां के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की एंट्री हो गई. खान सर और रहमान सर शुरुआत में छात्रों का साथ दिया. लेकिन, बाद उन लोगों ने भी हाथ पीछे खींच लिया. छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद अब राजनीतिक दलों के नेता राजनीति करने लगे हैं. पूरा विपक्ष नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियां बीपीएससी मामले में नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है.
बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार क्यों चर्चा में?
इस बीच बिहार पुलिस की कार्रवाई से आंदोलन कर रहे छात्रों के परिजन और आम जनता में नाराजगी है. लोग बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार से सवाल पूछ रहे हैं. विनय कुमार को करीब से जानने वाले भी कहने लगे हैं कि यह तो बेहद संवेदनशील और दयावान पुलिस अधिकारी हैं. दयावान और संवेदनशील अधिकारी छात्रों को लेकर निर्दयी कैसे बन गए? ठंड के मौसम में छात्रों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज क्यों करवाया गया? क्या डीजीपी पर छात्रों को पटना से हटाने का दवाब था?
लाठीचार्ज का आदेश डीजीपी का या जिला प्रशासन का?
बता दें कि पटना में लॉ एंड ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होती है. खासकर डीएम, एसडीएम, एसएसपी और एसपी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. क्योंकि, बीपीएससी छात्र बीते कई दिनों से पटना के अलग-अलग इलाकों में परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे थे. ऐसे में इसकी जानकारी जिला प्रशासन गृह विभाग को भी दे रही थी. इन छात्रों के प्रदर्शन पर नजर होम डिपार्टमेंट से लेकर सीएम हाउस तक थी. ऐसे में क्या बिहार सरकार के गृह विभाग ने डीजीपी मुख्यालय को छात्रों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया? इसकी भी प्रदर्शनकारी छात्र चर्चा कर रहे हैं.
बिहार कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार हाल ही में बिहार के नए डीजीपी बने हैं. विनय कुमार को आलोक राज की जगह राज्य का नया डीजीपी इसलिए बनाया गया था ताकि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर और पुलिसिंग में सुधार आए. डीजीपी बनने से पहले तक विनय कुमार की ईमानदारी के किस्से काफी चर्चा में रह चुका है. ऐसे में बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज की इस घटना ने आईपीएस अधिकारी विनय कुमार की छवि का नुकसान पहुंचाया है?
Tags: Bihar News, BPSC exam, DGP OfficeFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 21:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed