कौन हैं IPS वितुल कुमार जो संभालेंगे CRPF की कमान यूपी से है खास कनेक्शन

IPS Vitul Kumar : आईपीएस विपुल कुमार को सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया है. वह IPS अनीश दयाल की जगह लेंगे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. आईपीएस विपुल कुमार यूपी कैडर के पुलिस अधिकारी हैं.

कौन हैं IPS वितुल कुमार जो संभालेंगे CRPF की कमान यूपी से है खास कनेक्शन
IPS Vitul Kumar : केंद्र सरकार ने 1993 बैच के सीनियर आईपीएस वितुल कुमार को सीआरपीएफ की कमान सौंपी है. उन्हें इस सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है. वह IPS अनीश दयाल की जगह लेंगे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. आदेश में कहा गया है कि नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक वितुल कुमार सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद संभालते रहेंगे. इससे पहले वह नई दिल्ल स्थित सीआरपीएफ निदेशालय में ही एडीजी ऑपरेशन्स के पद पर तैनात थे. सितंबर 2024 में ही उन्हें सीआरपीएफ का स्पेशल डीजी बनाया गया था. पंजाब के रहने वाले हैं IPS वितुल कुमार 1968 में जन्मे IPS वितुल कुमार मूलत: पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उनका यूपी के साथ कनेक्शन यह है कि वह उत्तर प्रदेश कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. राष्ट्रपति पुलिस पदक और स्वर्ण पदक से सम्मानित आईपीएस विपुल कुमार को उल्लेखनीय सेवा के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं. उन्हें 26 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) प्रदान किया गया. जबकि, 15 अगस्त, 2009 को पुलिस पदक (पीएम) से सम्मानित किया गया. वितुल सीआरपीएफ महानिदेशक की तरफ से दिया जाने वाला कमेंडेशन डिस्क भी जीत चुके हैं. 2016 में रजत पदक और 2018 में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. Tags: CRPF Operations, Job and careerFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 20:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed