अग्निवीरों के मुआवजे को लेकर राहुल के दावे को रक्षा मंत्रालय ने गलत बताया

अग्निवीरों के मुआवजे को लेकर राहुल के दावे को रक्षा मंत्रालय ने गलत बताया
लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष ने अग्निवीरों को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्यूह में फंसाया गया है. बजट में अग्निवीरों को पेंशन के लिए रुपया नहीं दिया गया. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने राहुल गांधी के दावों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि राहुल गांधी अग्निवीरों को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बजट से संबंधित जो भी भ्रांतियां पैदा की हैं, उस पर वित्त मंत्री जवाब देते समय बात करेंगी. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा का मुद्दा संवेदनशील मुद्दा है. सेना से जुड़े अग्निवीरों को लेकर देश को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. रक्षा मंत्री ने लोकसभा स्पीकर से कहा कि जब भी आपका आदेश होगा मैं अग्निवीरों को लेकर अपना बयान देने के लिए तैयार हूं. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने पहले भी कहा था कि एक शहीद अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया. उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को बीमा दिया गया था, मुआवजा नहीं. यह सच है. इसे कोई नकार नहीं सकता. राहुल गांधी के दावे पर रक्षा मंत्रालय के उच्च सूत्रों का कहना है कि सेना में सेवा के दौरान जान गंवाने वाले किसी भी अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाती है. इसमें 48 लाख रुपया बीमा राशि होती है. बीमा राशि के लिए अग्निवीर को किसी तरह के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता है. 48 लाख की बीमा राशि के अलावा 44 लाख रुपये अनुग्रह राशि, लगभग 11 लाख रुपये सेवा निधि पैकेज और सर्विस की शेष अवधि के लिए वेतन का भी भुगतान किया जाता है. इस तरह किसी भी अग्रिवीर के परिवार को दी जाने वाली राशि 1 करोड़ रुपये से भी अधिक होती है. हालांकि, राहुल गांधी के दावे को लेकर इस महीने की शुरूआत में सेना स्पष्ट कर दिया था कि अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. 23 वर्षीय युवक अजय कुमार की 18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में मौत हो गई थी. Tags: Agniveer, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 23:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed