आईएनएस विक्रांत आकांक्षी आत्मनिर्भर न्यू इंडिया का प्रतीक: राजनाथ सिंह
आईएनएस विक्रांत आकांक्षी आत्मनिर्भर न्यू इंडिया का प्रतीक: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आईएनएस विक्रांत का जलावतरण अगले 25 वर्षों में राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सरकार के संकल्प का प्रमाण है. उन्होंने कहा, “आईएनएस विक्रांत आकांक्षी और आत्मनिर्भर ‘नए भारत’ का चमकता प्रतीक है. यहां कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में जहाज के जलावतरण के दौरान सिंह ने कहा कि ‘विक्रांत’ देश के गौरव, शक्ति और संकल्प का प्रतीक है. सिंह ने कहा, ‘‘इसे राष्ट्र-सेवा में समर्पित करना स्वदेशी युद्धपोतों के निर्माण की दिशा में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है.
हाइलाइट्सरक्षामंत्री ने आईएनएस विक्रांत को महत्वकांक्षी भारत का प्रतीक कहा.उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संकटों के समय नौसेना के सदैव तत्परता की भी तारीफ की.
कोच्चि. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आईएनएस विक्रांत का जलावतरण अगले 25 वर्षों में राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सरकार के संकल्प का प्रमाण है. उन्होंने कहा, “आईएनएस विक्रांत आकांक्षी और आत्मनिर्भर ‘नए भारत’ का चमकता प्रतीक है. यहां कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में जहाज के जलावतरण के दौरान सिंह ने कहा कि ‘विक्रांत’ देश के गौरव, शक्ति और संकल्प का प्रतीक है. सिंह ने कहा, ‘‘इसे राष्ट्र-सेवा में समर्पित करना स्वदेशी युद्धपोतों के निर्माण की दिशा में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. भारतीय सेना की परंपरा है कि ‘पुराने जहाज कभी नहीं मरते.’ यह विक्रांत का नया अवतार है जिसने 1971 के युद्ध में शानदार भूमिका निभाई थी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीर सैनिकों के प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है.”
रक्षा मंत्री ने कहा कि लगातार बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच निर्बाध समुद्री व्यापार के लिए देश के समुद्री हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना के कंधों पर है. उन्होंने नौसेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संकटों के समय नौसेना हमेशा ‘सबसे पहले सक्रिय’ होती है. सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि ‘आईएनएस विक्रांत’ को देश-सेवा में समर्पित करने से नौसेना की क्षमता और बढ़ेगी. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘यह मित्र देशों को आश्वासन है कि भारत क्षेत्र की सामूहिक रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है. हम मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत में विश्वास करते हैं। इस दिशा में हमारे प्रयास ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और प्रगति) द्वारा निर्देशित हैं, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री ने की है.”
उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत को राष्ट्र-सेवा में समर्पित करना इस बात की पुष्टि है कि सरकार ‘आत्मनिर्भर भारत’ को हासिल करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है. सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में होने वाले बड़े बदलावों का महत्वपूर्ण अंग है और उनके दूरदर्शी नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, व्यापार, यातायात और संचार जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है.
सिंह ने रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई पहलों के बारे में बताया जिनमें उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा गलियारों की स्थापना; रचनात्मक स्वदेशीकरण सूची को जारी करना; घरेलू उद्योग के लिए 68 प्रतिशत पूंजी खरीद बजट आवंटन; रक्षा उत्पादन और निर्यात संवर्धन नीति 2020 और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा में बढ़ोतरी शामिल है. उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ तथा पिछले वर्ष हुआ 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निर्यात इस परिकल्पना का प्रमाण है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: IAC-1 Vikrant, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 21:50 IST