श्रीलंका त्रासदी पर PAK की एयरस्पेस वाली नौटंकी भारत ने अक्ल लगा दी ठिकाने
Pakistan News: श्रीलंका इस वक्त तूफान की त्रास्दी छेल रहा है. भारतीय सेना उनकी हर संभव मदद कर रही है. इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से इंडियन एयरस्पेस का इंस्तेमाल करते हुए श्रीलंका में मदद पहुंचाने का आग्रह भारत से किया. भारत ने कुछ घंटों में ही पाकिस्तान के प्लेन को आने की इजाजत दे दी. फिर भी पाक मीडिया इसे लेकर बेवजह झूठ फैला रहा है.