चंदन मिश्रा को किसने मारा पुलिस ने किया इशारा शूटर के रिश्तेदार से पूछताछ

Chandan Mishra Murder Case:पटना के पारस हॉस्पिटल में हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बक्सर निवासी चंदन मिश्रा को पांच हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. चंदन पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को कमरे में घुसते और गोलीबारी करते देखा गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी तौशिफ बादशाह की तलाश में फुलवारीशरीफ में छापेमारी की और उसकी मां से घंटों पूछताछ की, लेकिन तौसीफ का अभी तक पता नहीं चला. जांच में पुरानी गैंग दुश्मनी, विशेष रूप से चंदन शेरू गैंग से विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है.

चंदन मिश्रा को किसने मारा पुलिस ने किया इशारा शूटर के रिश्तेदार से पूछताछ