UGC के नए नियम पर सवाल पूछा तोनित्यानंद राय बोले-हर हर महादेव केंद्र सरकार के मंत्री का जवाब बना पहेली

UGC Promotion of Equity Regulations 2026 : UGC के इक्विटी नियम 2026 के प्रावधानों को लेकर देश भर में सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच जब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे नियमों पर कुछ कहने के बजाय ‘हर हर महादेव’ और ‘हरिहर नाथ की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.

UGC के नए नियम पर सवाल पूछा तोनित्यानंद राय बोले-हर हर महादेव केंद्र सरकार के मंत्री का जवाब बना पहेली