श्याम रजक को नीतीश कुमार ने पार्टी से क्यों निकाला था पढ़िए इनसाइड स्टोरी
श्याम रजक को नीतीश कुमार ने पार्टी से क्यों निकाला था पढ़िए इनसाइड स्टोरी
श्याम रजक ने पिछले महीने अपने राजनीतिक गुरु लालू यादव और उनकी पार्टी को को अलविदा कहा था. आज वह नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जेडयू) पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. लोकिन, बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि नीतीश की पार्टी में रजक की यह दूसरी पारी है. आइये जानते हैं राजनीति की कुछ कही-अनकही बातों को.
आप सोच रहे होंगे कि श्याम रजक तो जद-यू में शामिल हुए हैं, फिर उन्हें जद-यू से निकालने की बात कहां से आ गई? यह सच है, नीतीश कुमार की पार्टी में श्याम रजक दूसरी पारी खेलने आए हैं. पहली पारी अचानक से समाप्त हो गई थी. दरअसल, वह हिट विकेट हुए थे.
तब बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी चरम पर थी. चुनाव प्रचार शुरू होने वाला था. तारीखों का ऐलान होने से पहले जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी रणनीति बनाने में जुटी हुई थी. ये अगस्त 2020 का महीना था. तभी 16 अगस्त को वशिष्ठ नारायण सिंह का फरमान आता है. श्याम रजक की जद-यू की प्राथमिक सदस्यता छीन ली जाती है. वे तब नीतीश कुमार सरकार में मंत्री भी थे. लिहाजा उन्हें मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ता है. जद-यू में पिछड़ा वर्ग के अलावा दलितों को लामबंद करने में श्याम रजक अहम भूमिका निभा रहे थे.
आखिर अचानक ऐसा क्यों हुआ?
श्याम रजक अपने करीबी और राजनैतिक गुरु लालू यादव को छोड़कर जद-यू में शामिल हुए थे. इसके पीछे की कहानी दिलचस्प है. दरअसल बिहार इलेक्शन कवरेज के लिए एक न्यूज चैनल की टीम पटना पहुंचती है. नेताओं से बातचीत का सिलसिला शुरू होता है और बारी आती है श्याम रजक की. संयोग से बातचीत अनौपचारिक स्तर पर हो रही होती है. लेकिन कैमरे का माइक ऑन रह जाता है. उस बातचीत में श्याम रजक इस बात का जिक्र करते हैं कि जद-यू में उनकी वैल्यू मन मुताबिक नहीं है.
नीतीश पर पर्सनल अटैक
उनकी यह बात यहीं तक सीमित रहती तो शायद कार्रवाई नहीं होती. बातचीत में वो नीतीश कुमार के बारे में भी कुछ पर्सनल अटैक करते हैं. हालांकि, जब कुछ जानने वाले आपस में अनौपचारिक बातें करते हैं तो बिहार में ऐसी भाषा निकलकर आ ही जाती है. ये कहना कि साजिशन श्याम रजक ने ऐसा कुछ कहा होगा, तो बिलकुल गलत है. लेकिन, उस बातचीत की रिकॉर्डिंग शाम के समय भूंजा जुटान के दौरान नीतीश कुमार तक पहुंच जाती है. अब किसी भी पार्टी का शीर्ष नेता अपने खिलाफ टिप्पणियों को कैसे बर्दाश्त कर सकता है और वहीं से श्याम रजक की विदाई तय हो जाती है.
इसी महीने RJD से दिया था इस्तीफा
हाल ही में बीते महीने 20 अगस्त को श्याम रजक ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. आरजेडी से इस्तीफा देने के दौरान श्याम रजक में शतरंज और मोहरे का जिक्र करते हुए, दार्शनिक बात कह दी थी. उन्होंने राजद के राष्ट्रीय महासचिव पद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र कहा था-
मैं शतरंज का शौकीन नहीं था,
इसलिए धोखा खा गया.
आप मोहरे चल रहे थे,
मैं रिश्तेदारी निभा रहा था.
Tags: JDU news, JDU nitish kumar, Lalu Yadav, Nitish kumar, RJD news, Tejashvi YadavFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed