रेल के साथ खेल का था प्लान बड़े गिरोह के पीछे पड़ी आरपीएफ टीम ने 9 को दबोचा

Patna Crime News: बिहार में रेल लाइन के ऊपर लगाए गए बिजली के तार काटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. आरपीएफ की कार्रवाई में रेल तारकटवा गिरोह के 9 गुर्गों को धर दबोचा गया है. आरपीएफ अब इनकी सूचना पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

रेल के साथ खेल का था प्लान बड़े गिरोह के पीछे पड़ी आरपीएफ टीम ने 9 को दबोचा