रेल के साथ खेल का था प्लान बड़े गिरोह के पीछे पड़ी आरपीएफ टीम ने 9 को दबोचा
रेल के साथ खेल का था प्लान बड़े गिरोह के पीछे पड़ी आरपीएफ टीम ने 9 को दबोचा
Patna Crime News: बिहार में रेल लाइन के ऊपर लगाए गए बिजली के तार काटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. आरपीएफ की कार्रवाई में रेल तारकटवा गिरोह के 9 गुर्गों को धर दबोचा गया है. आरपीएफ अब इनकी सूचना पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.