अंचल में बिना पैसे के काम नहीं होता हैमंत्री का बड़ा बयान सभी को दी चेतावनी

Bihar News: मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जहां भी जा रहा हूं लोग अंचल स्तर के कर्मियों के भ्रष्टाचार की शिकायतें लेकर आ जा रहे हैं. राजस्व कर्मचारी और उनके नीचे स्तर के मुंशी और दलालों ने भू माफियाओं के साथ मिलकर स्थिति को और गंभीर बना दिया है. गरीब लोगों का भी कोई काम बिना पैसे के नहीं हो रहा है.

अंचल में बिना पैसे के काम नहीं होता हैमंत्री का बड़ा बयान सभी को दी चेतावनी
पटना. नीतीश सरकार का राजस्व भूमि सुधार विभाग हमेशा से चर्चा के केंद्र में रहा है. दरस्क जिस विभाग से बिहार के लोगों का सबसे अधिक जुड़ाव रहा है. उस विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. यहां तक कि विभाग में तबादले पर भी पैसे के लेन देन का गंभीर आरोप लगते रहे हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार तबादले पर रोक भी लगा दी थी. लेकिन, इस बार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री ने जो बातें कही हैं वो हैरान करने वाली हैं. मंत्री दिलीप जायसवाल ने साफ तौर पर कहा है कि अंचल में गरीब का भी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता है. दरअसल मौका था राजस्व भूमि सुधार विभाग के समीक्षा बैठक का और इसी दौरान विभागीय मंत्री दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों के सामने जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने विभाग में चल रही गड़बड़ियों का हवाला देकर साफ-साफ लहजों में चेतावनी देते हुए इशारा कर दिया कि अब ऐसा नहीं चलेगा और उन्होंने चेतावनी देते हुए जो बाते अधिकारियों के सामने कही वो बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि मेरी कुर्सी किसी भी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होगी और जब मैं ईमानदारी से सब काम करना चाहता हूं तो अधिकारियों से भी अपेक्षा करुंगा कि वो भी अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें. बदलाव एक दिन या एक महीने में नहीं आएगा लेकिन जब इच्छा शक्ति मजबूत हो तो यह काम मुश्किल नहीं है. मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अंचल स्तर पर विभाग की बदनामी कम करने के लिए अपर समाहर्ताओं को पहल करनी ही होगी. मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जहां भी जा रहा हूं लोग अंचल स्तर के कर्मियों के भ्रष्टाचार की शिकायतें लेकर आ जा रहे हैं. राजस्व कर्मचारी और उनके नीचे स्तर के मुंशी और दलालों ने भू माफियाओं के साथ मिलकर स्थिति को और गंभीर बना दिया है. गरीब लोगों का भी कोई काम बिना पैसे के नहीं हो रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आमलोगों से सीधा जुड़ा हुआ विभाग है. मंत्री ने  बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों एवं अपर समाहर्ताओं को साफ-साफ निर्देश देते हुए ऐसे हालात को बदलने का निर्देश दिया ताकि विभाग भ्रष्टाचार के इस दाग से मुक्त हो सके. साथ ही उन्होंने अपर समाहर्ताओं से कहा कि मजबूत इच्छा शक्ति से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अपर समाहर्ता इस महीने इस बीमारी को 10 फीसदी कम करने के साथ अभियान की शुरूआत करें. Tags: Bihar News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed