तो वरमाला नहीं डालूंगा नीतीश के नालंदा का रवीश तो लालू का जबरा फैन निकला
Lalu Yadav News: लालू प्रसाद यादव के फैन रवीश कुमार ने शादी के कार्ड पर लालू की तस्वीर छपवाई और कहा कि अगर लालू परिवार का कोई सदस्य शादी में नहीं आया तो वह वरमाला नहीं डालेंगे. रवीश की शादी 1 जून 2025 को है और वह लालू परिवार की उपस्थिति की मांग पर अड़े हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.
