बिहार में सियासी हलचल: 30-31 जुलाई बीजेपी की बड़ी बैठक तो जदयू की 30 जुलाई से 7 अगस्त तक
बिहार में सियासी हलचल: 30-31 जुलाई बीजेपी की बड़ी बैठक तो जदयू की 30 जुलाई से 7 अगस्त तक
Politics in Bihar: भाजपा सभी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक 30 और 31 जुलाई को कर रही है. इस बैठक में भाजपा के तमाम शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ जेडीयू ने भी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक तमाम प्रकोष्ठों की महत्त्वपूर्ण बैठकें बुला ली हैं. ये बैठकें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अगुवाई में होंगी.
हाइलाइट्स30 और 31 जुलाई की बैठक में भाजपा के तमाम बड़े नेता पटना पहुंच रहे हैं. 30 जुलाई से 7 अगस्त तक जेडीयू ने अपने तमाम प्रकोष्ठों की बैठक बुला ली.
पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल बेहद तेज है. एक तरफ भाजपा सभी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक 30 और 31 जुलाई को कर रही है. इस बैठक में भाजपा के तमाम शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ जेडीयू ने भी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक तमाम प्रकोष्ठों की महत्त्वपूर्ण बैठकें बुला ली हैं. ये बैठकें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अगुवाई में होंगी. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के मुताबिक, संगठन को सशक्त और धारदार बनाने के लिए जदयू के प्रकोष्ठों की अलग-अलग बैठकें शनिवार से बुलाई गई हैं. इन बैठकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी उपस्थित रहेंगे. 30 जुलाई से बैठकों का दौर
दरअसल, जनता दल यूनाइटेड संगठन को सशक्त और धारदार बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में 30 जुलाई यानी शनिवार से जदयू के तमाम प्रकोष्ठों की अलग-अलग बैठकें प्रदेश मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में बुलाई गई हैं. इन महत्त्वपूर्ण बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ललन सिंह भी न सिर्फ उपस्थित रहेंगे, बल्कि आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी कैसे मजबूत हो, इस पर सुझाव लेंगे, साथ ही टिप्स भी देंगे. जेडीयू की बैठकों का शेड्यूल
इस क्रम में कर्पूरी सभागार में 30 जुलाई शनिवार को अपराह्न 11 बजे से पहली बैठक अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की होगी. कर्पूरी सभागार में ही 30 जुलाई शनिवार को 2:30 बजे से चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक होगी. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक 31 जुलाई रविवार को 11 बजे से और तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक 31 जुलाई रविवार को 2:30 बजे से होनी है. 1 अगस्त को 11 बजे से छात्र प्रकोष्ठ और 2 अगस्त को 11 बजे से किसान प्रकोष्ठ की बैठक होगी. सभी बैठकों में प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारी और सभी जिलों के अध्यक्ष आदि भाग लेंगे. जबकि शिक्षा प्रकोष्ठ की बैठक 7 अगस्त को अपराह्न 11 बजे से और व्यावसायिक प्रकोष्ठ की बैठक 7 अगस्त को 2:30 बजे से होनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar BJP, Bihar News, JDU newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 23:13 IST