DRDO और सेना ने किया स्‍वदेशी टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण रक्षा मंत्री ने दी बधाई

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO ) और भारतीय सेना ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर में केके रेंज में स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

DRDO और सेना ने किया स्‍वदेशी टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण रक्षा मंत्री ने दी बधाई
नयी दिल्ली.  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO ) और भारतीय सेना ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर में केके रेंज में स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अर्जुन युद्धक टैंक से टैंक विध्वंसक निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया गया. इसमें कहा गया, ‘परीक्षण में, एटीजीएम ने बेहद सटीकता के साथ लक्ष्य पर प्रहार किया और उसे ध्वस्त कर दिया. टेलीमेट्री सिस्टम ने मिसाइल के संतोषजनक उड़ान प्रदर्शन को रिकॉर्ड किया.’ बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने एटीजीएम के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Defense Minister Rajnath Singh, DRDO, MaharashtraFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 00:06 IST