पप्पू की फुसफुसाहट ने उड़ाई सियासी हवाक्या PM की खिलखिलाहट में छुपा है संदेश

Bihar Chunav 2025 : पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के कान में पप्पू यादव ने मंच पर कुछ कहा, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ठहाके लगाने लगे. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. पीएम मोदी और पप्पू यादव की एक साथ उपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. पप्पू यादव की फुसफुसाहट और पीएम मोदी की खिलखिलाहट के सियासी मायने तलाशे जाने लगे. लेकिन सवाल यह कि इसके सियासी मायने क्या हैं? क्या बिहार का सियासी सीन (दृश्य) वास्तव में कोई राजनीतिक संदेश दे रहा है? आखिर इस फुसफुसहाट और खिलखिलाहट पर बिहार की राजनीति में क्यों हलचल मच गई है.

पप्पू की फुसफुसाहट ने उड़ाई सियासी हवाक्या PM की खिलखिलाहट में छुपा है संदेश