32 दिनों में बिहार की बल्ले-बल्ले! समझें PM मोदी-CM नीतीश की बांडिंग के मायने
32 दिनों में बिहार की बल्ले-बल्ले! समझें PM मोदी-CM नीतीश की बांडिंग के मायने
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के मजबूत रिश्तों की तस्वीर तो वैसे कई बार देखने को मिली है. लेकिन, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच की बेहतर बांडिंग एक बार फिर से सामने आई है.
पटना. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच बेहतर बांडिंग की तस्वीर कई बार देखने को मिलती रही है. बात चाहे लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के दौरान की हो या केंद्र में सरकार बनाने के दौरान दोनों ही नेताओं ने बड़े ही बेहतर ढंग से एक दूसरे की बातों का ख्याल रखा है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से बिहार के लिए जब-जब जो भी मांगा है पीएम मोदी ने भी बड़े खुले मन से सीएम नीतीश की बात मानी है. अब अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला लेकर मोदी कैबिनेट ने नीतीश कुमार की मांग स्वीकार की है, जिसके लिए सीएम नीतीश ने भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया.
अब इसी दोस्ती और बांडिंग के आधार पर एनडीए विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार का फ़ायदा बताकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी. नीतीश की भूमिका का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है जब उतरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया था कि नीतीश जी सरकार से अलग हो जाए. जाहिर है इससे समझा जा सकता है कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में नीतीश कुमार की अहमियत क्या है.
नीतीश कुमार की अहमियत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी नीतीश कुमार के संबंध और बेहतर बना दिया है जिसका हवाला बार बार नीतीश कुमार देते है और कई सार्वजनिक मंच पर लगातार कहते दिखे कि दो बार गलती से इधर उधर चला गया था लेकिन अब सब दिन बीजेपी के साथ ही रहेंगे. इन दोनों के बीच बेहतर दोस्ती की तस्वीर का असर बिहार के विकास पर भी दिखने लगा है और केंद्र सरकार ने नीतीश सरकार के कई मगों को धीरे-धीरे पूरा करना शुरू कर दिया है.
सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से बिहार के लिए जब-जब जो भी मांगा है. पीएम मोदी ने भी बड़े खुले मन से सीएम नीतीश की बात मानी है. अब अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला लेकर मोदी कैबिनेट ने नीतीश कुमार की मांग स्वीकार की है, जिसके लिए सीएम नीतीश ने भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया.
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा- दिनांक 22.09.2024 को पत्र के माध्यम से मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मॉ सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) के लिए रेल सम्पर्कता के संबंध में अनुरोध किया था. आज अयोध्या से मॉ सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. यह फैसला स्वागतयोग्य है. इस रेल मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मॉ सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी। इसके लिये मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
वहीं कुछ दिन पहले ही दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भी केंद्र सरकार ने भरपूर राशि देकर न सिर्फ मिथिलांचल बल्कि पूरे उतर बिहार के विकास को गति देने वाला फैसला कर नीतीश कुमार की सरकार को बड़ा तोहफा दिया था, जिसके लिए भी नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया था. अब जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार इशारा करते हैं कि इसी दोस्ती और बंडिंग के आधार पर एनडीए विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार का फायदा बताकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी. उम्मीद है कि जनता एनडीए को जिताएगी जिसका फायदा बिहार की जनता को मिलेगा क्योंकि अभी केंद्र सरकार बिहार को कई बड़े तोहफे देने वाली है.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Narendra modi, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed