भारतीयों को नौकरी के लिए बुला रहा जर्मनी लेकिन रखी छोटी सी शर्त
भारतीयों को नौकरी के लिए बुला रहा जर्मनी लेकिन रखी छोटी सी शर्त
Germany Job Offer: जर्मनी अमेरिकी लोगों को नौकरी देने के लिए बुला रहा है. खुद जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस बात का ऐलान किया है. शर्त भी बताई.
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि जर्मनी भारतीयों को नौकरी देना चाहता है. वह बुला रहा है. लेकिन शर्त सिर्फ एक है कि स्किल्ड मैनपावर हमें चाहिए. हमारे पास नौकरी के कई सारे मौके हैं. हमारी सरकार इंडियन प्रोफेशनल्स को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स दे रही है. बता दें कि कुछ महीनों पहले महाराष्ट्र के साथ एक एग्रीमेंट साइन हुआ था जिसके तहत 20,000 ड्राइवर जर्मनी भेजे जा रहे हैं. जिनकी सैलरी ढाई लाख रुपये महीने तक की होगी.
‘एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस’ के 18वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओलाफ शोल्ज ने कहा, हमारी सरकार ने हाल ही में स्किल्ड इंडियन वर्कर्स को जर्मनी बुलाने के लिए एक नई रणनीति बनाई है. आज हमारे विश्वविद्यालयों में जितने विदेशी छात्र हैं, उनमें सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की है. पिछले साल ही जर्मनी में काम करने वाले भारतीयों की संख्या में 23,000 की वृद्धि हुई. इस मैनपावर का हमारे मार्केट में स्वागत है. शोल्ज ने कहा, जर्मनी अपनी वीजा प्रक्रिया का डिजिटलीकरण कर रहा है, प्रक्रियाओं में तेजी ला रहा है, ताकि भारतीयों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिल सकें.
हर पल स्वागत करने के लिए तैयार
शोल्ज ने कहा, हम इमीग्रेशन को कम कर रहे हैं और उन लोगों को जाने के लिए कह रहे हैं, जिनका हमारे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके लिए हम उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं भी दे रहे हैं, ताकि वे चले जाएं. हमारा संदेश सिर्फ ये है कि जर्मनी स्किल मैनपावर के लिए हमेशा खुला हुआ है. हम उनका हर पल स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, हम ये फैसला करेंगे किसे जर्मनी में रहने दिया जाएगा और किसे नहीं.
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर कर रहे काम
जर्मन चांसलर ने कहा कि हम भारत सरकार के साथ मिलकर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी बात कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हम इस दिशा में मिलकर काम करें, तो जो काम वर्षों में होना है, उसे कुछ महीनों में पूरा कर लेंगे. हम हर हाल में यूरोपीय संघ और भारत के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट चाहते हैं. चांसलर ने कहा, भारत के साथ हम रक्षा क्षेत्र में सहयोग और बढ़ाना चाहते हैं. अपनी सेनाओं को और करीब लाने पर हम सहमत हैं. चीन, ईरान और रूस पर संदेश देते हुए शोल्ज ने कहा, देशों को एक ही देश पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, खासकर कच्चे माल और टेक्नोलॉजी के मामलों में. हम विमानन, रेलवे पर अच्छा काम कर रहे हैं और भारत के साथ इस मामले में काफी गहरा संबंध भी रहा है.
Tags: Job and career, Job news, Job opportunity, Narendra modiFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed