श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर से ढूंढ निकाला करोड़ों का कैश वीडिया में दावा

Sri Lankna economic crisis: शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया. इसके बाद राष्ट्रपति के आवास से प्रदर्शनकारियों ने करोड़ों रुपये कैश बरामद करने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे वीडियो में लोगों को कैश गिनते हुए दिखाया जा रहा है.

श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर से ढूंढ निकाला करोड़ों का कैश वीडिया में दावा
कोलंबो. श्रीलंका में रोटी तक के संकट से परेशान जनता का सब्र उस वक्त टूट गया जब वे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के किले जैसे आधिकारिक आवास का गेट तोड़कर अंदर घुस गए. हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर में उत्पाद मचाने लगे. इस संबंध में सोशल मीडिया पर कई वीडियो उपलब्ध हैं जिनमें देखा जा रहा है कि वे लोग किचेन में लजीज पकवान का आनंद उठा रहे हैं तो दूसरी और स्विमिंग पुल में नहा रहे हैं. वहीं अब एक दूसरा वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारियों ने दावा किया है उन्होंने राष्ट्रपति के घर से करोड़ों का कैश बरामद किया है. वीडियो में नोट को गिनते हुए दिखाया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये रुपये सुरक्षा एजेंसियों को दे देने की बात कही गई थी. रानिल विक्रमसिंघे के आवास को आग के हवाले किया हालांकि अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के दावे को सत्यापित किया जा रहा है. तथ्यों का पता करने के बाद अधिकारी इस संबंध में वास्तुस्थिति की जानकारी देंगे. शनिवार को सैंकड़ों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था वाले किले जैसे श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास में घुस गए और उनका इस्तीफा मांगने लगे. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर में भी पहुंचकर वहां आग लगा दिया. श्रीलंका आजादी के बाद से सबसे अधिक आर्थिक संकट से गुजर रहा है. लोगों के पास दो वक्त का भोजन नसीब नहीं हो रहा है. Protesters in Sri Lanka found lots of money at President’s house and it was handed over to the police. pic.twitter.com/rYzkg2sbqW — Danny (@Dembetembe85) July 10, 2022 बुधवार को इस्तीफा देंगे गोटाबाया राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे कहां हैं, इसके बारे में कोई सूचना नहीं है लेकिन श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अबेवर्धने ने बताया है कि राष्ट्रपति बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. श्रीलंकाई कानून के मुताबिक देश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पद त्याग के बाद संसद के अध्यक्ष ही राष्ट्रपति निर्वाचित होने तक देश के राष्ट्राध्यक्ष होते हैं. इससे पहले राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के भाई और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे देश के प्रधानमंत्री थे. भारी विरोध और प्रधानमंत्री आवास में आग लगाने के बाद महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद रनिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री बनाया गया था. विदेशी मुद्रा भंडार सूख चुका है श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों एलटीटीई के सदस्यों के सफाए के बाद राजपक्षे का परिवार देश का हीरो बन गया था. सरकार में लगभग सभी बड़े पदों पर राजपक्षे परिवार को ही कब्जा था. गोटाबाया राष्ट्रपति बने जबकि उनके बड़े भाई और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री. वहीं कई प्रमुख मंत्री पद पर राजपक्षे परिवार का कब्जा था. लेकिन गोटाबाय सरकार में श्रीलंका अब तक के सबसे बुरे आर्थिक कुचक्र में फंस गया है. देश के पास लगभग 51 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज है. इस साल कम से कम 7 अरब डॉलर की किस्त उसे चुकानी थी लेकिन वह चुका नहीं पाई जिसके कारण श्रीलंका दिवालिया हो चुका है. 2026 तक उसे 25 अरब डॉलर कर्ज की अदायगी करनी है लेकिन उसका विदेशी मुद्रा भंडार सूख चुका है. देश के पास जरूरी सामान का आयात करने के लिए पैसे बिल्कुल नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: India, Sri lankaFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 16:28 IST